राहगीरों के साथ लूट व छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले 6 अपराधी गिरफ्तार

जहानाबाद : जहानाबाद पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। जहां लूट और छिनतई की घटनाओं को अंजाम देने वाले छह अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। प्रेसवर्ता कर गिरफ्तार अपराधियों के संबंध में एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में कुछ दिन से लगातार लूट और छिनतई की घटना हो रही थी। इसको लेकर पुलिस लगातार हो रही लूट और छिनतई की घटना के उद्भेदन में जुटी थी। इसी कड़ी में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग अपराधी प्रवृत्ति के इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं।

इस सूचना के आधार पर एसीडीपीओ दो संजीव कुमार के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। विभिन्न जगहों छापेमारी कर छह अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से दो देसी कट्टा, एक लैपटॉप, छह जिंदा कारतूस और आठ मोबाइल बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि इन लोगों का एक गिरोह है जो राहगीरों को लूटता था और कई मोबाइल भी इन लोगों द्वारा लूटपाट किया गया थाष लैपटॉप भी लूट कर लाया गया था उसको बरामद किया गया है। मोबाइल जो भी लूट गया है उसे बरामद किया गया है। इसके ग्रुप में कई लोग शामिल हैं। जिसमें कुछ लोगों अभी फरार चल रहे हैं। उन लोगों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा।

यह भी देखें :

एसपी का कहना है कि पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है। पकड़े गए पांच अपराधी घोसी थाना क्षेत्र के हैं और जबकि एक अपराधी नालंदा जिले के एकंगरसराय का रहने वाला है। जो जहानाबाद जिले में आकर इस गिरोह के साथ मिलकर घटना को अंजाम देता था। इन लोगों द्वारा जिले में कई घटना को अंजाम दिया गया था। उन्होंने बताया कि जिले में एवं नालंदा के सीमावर्ती इलाके में इन लोगों द्वारा राहगीरों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे। इस गिरोह का पर्दाफाश हुआ है और इस ग्रुप में कई लोग शामिल हैं। सभी लोगों को पुलिस तलाश कर रही है। तकनीकी माध्यम से इस ग्रुप का पर्दाफाश किया गया है। इनके पकड़े जाने के बाद जिले में अपराध पर लगाम लग सकता है।

यह भी पढ़े : पटना-गया रेलखंड पर मेमू सवारी गाड़ी व कार में हुई टक्कर, 4 लोग घायल

गौरव सिन्हा की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img