SUPAUL: मुखिया पति पर हमला – सुपौल के हरिराहा पंचायत की मुखिया के पति पर 4 लाख की सुपारी देकर हमला करवाया गया था. इस बात का खुलासा पुलिस ने बुधवार को किया. मुखिया पति पर फायरिंग करने वाले अपराधी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस अधीक्षक डी अमरकेश ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि दो जनवरी को हरिराहा पंचायत की मुखिया पति विकास कुमार अपने स्कॉर्पियो से घर जा रहे थे.

तभी फ़क़ीरना चौक के पास तीन बाइक पर सवार अपराधियों ने मुखिया पति की हत्या करने के इरादे से ताबड़तोड़ गोलियां चलाई, जिस घटना में मुखिया पति के जैकेट में एक गोली फंस गई, वहीँ घटनास्थल से कई खोखा भी बरामद किया गया.
मुखिया पति पर हमला – वीरपुर डीएसपी पंकज कुमार मिश्र के नेतृत्व में टीम का गठन
एसपी ने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने वीरपुर डीएसपी पंकज कुमार मिश्र के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. जिसके बाद टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान के साथ घटना के कारणों की तह में जाकर जांच किया.
मुखिया पति विकास कुमार ने छठ पर्व के दौरान करजाइन थाना क्षेत्र
के ही संजय साह के साथ मारपीट की घटना हुई थी, जिस घटना
का बदला लेने के लिए सजंय साह ने मुखिया पति की हत्या करने की
साजिश रची , जिसमे संजय साह ने मुखिया पति की हत्या करवाने के
लिए 04 लाख की सुपारी अपराध कर्मियों को दी थी,
इस घटना में शामिल सभी 6 अपराधियों को
गिरफ्तार कर लिया गया है.
गिरफ्तार अपराध कर्मियों में विजय कुमार, संजय साह,
देव कुमार, मनीष कुमार, दीपक कुमार और प्रदीप कुमार शामिल है.
घटना में 3 बाइक, एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा,
एक दर्जन कारतूस और 10 मोबाइल बरामद किए गए हैं.
एसपी डी अमरकेश ने बताया कि गिरफ्तार तमाम अपराधकर्मी सुपौल जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में घूम घूम कर सुनसान स्थान पर लूटपाट हत्या जैसे अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे.
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रचा इसिहास: राफेल फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली पहली महिला राष्ट्रपति बनी,अंबाला एयरफोर्स स्टेशन से रचा इतिहास
- मुजफ्फरपुर में राहुल ने कहा- बिहारियों का बिहार में कोई भविष्य नहीं है
- भारतीय डाक सेवा को पुनर्जीवित करने की उठी मांग, अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन ने दिया धरना
Highlights



































