पटना : राजधानी पटना से एक खबर है। पीरबहोर थाना क्षेत्र के अशोक राजपथ स्थित लिट्टी चोखा के दुकान में भीषण आग लगी है। अरबिंद हॉस्पिटल के बगल में दुकान है। खाना बनाने के दौरान आग लगी। आग की लपटे देख कर अगल बगल की दुकान में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है।
https://22scope.com/breaking-fire-broke-out-in-central-bank-of-india-located-in-maurylok-patna/
चंदन तिवारी की रिपोर्ट