भाकपा माओवादी का कुख्यात शीर्ष नक्सली नेता प्रमोद मिश्रा व सहयोगी गिरफ्तार

गया : भाकपा माओवादी के पोलित ब्यूरो सदस्य प्रमोद मिश्र समेत दो नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी जिले के टिकारी प्रखण्ड के पड़री के जरही टोला से हुई है। वे अपने किसी रिश्तेदार के यहां शरण लिए थे। बिहार के गया जिले की पुलिस ने दोनों नक्सलियों की गिरफ्तारी किया है। गिरफ्तार नक्सली प्रमोद मिश्रा और अनिल यादव से पुलिस पूछताछ कर रही है। हालांकि इसकी अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है।

गौरतलब है कि प्रमोद मिश्रा माओवादी संगठन के लिए एक बड़ा नाम है। वर्षों तक वह जेल में रहे और यहां से छूटने के बाद अचानक गायब हो गए थे। वह 2004 से पोलित ब्यूरो के सदस्य हैं। देश के विभिन्न राज्यों की जिम्मेदारी इनके कंधे पर थी। झारखंड सरकार को इनके एक करोड़ रुपए का इनाम रखने का प्रस्ताव सुरक्षा एजेंसियों किया था। यही नहीं 2006 में संयुक्त राज्य अमेरिका की ओर से जारी आतंकवादियों के लिस्ट में प्रमोद मिश्रा का भी नाम था उसके बाद से ही प्रमोद मिश्रा देशभर के सुरक्षा एजेंसियों के लिए सिरदर्द बन गया था।

इधर एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि बीते दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि कुख्यात नक्सली प्रमोद मिश्रा एवं अनिल यादव टिकारी अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर किसी बाड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना के सत्यापन तथा आवश्यक कार्यवाही के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक गया द्वारा एक विशेष टीम (गया पुलिस एवं अन्य सुरक्षा एजेंसी) का गठन किया गया। जिसके द्वारा प्रभावी सूचना संकलित करते हुए कुख्यात नक्सली प्रमोद मिश्रा (औरंगाबाद) एवं अनिल यादव (गया) को गिरफ्तार किया गया। उक्त दोनों गिरफ्तार नक्सली कई कांडों के वांछित अभियुक्त है तथा उक्त दोनों नक्सली के विरुद्ध कांड दर्ज करते हुए अग्रिम कारवाई की जा रही है। उक्त दोनों नक्सलियों से पूछताछ कर अग्रतर कार्यवाही भी की जा रही है।

https://22scope.com/dead-body-recovered-after-kidnapping-of-katib-in-arrah/

आशीष कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: