रांची: झारखंड शराब घोटाला मामले में इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) की छापेमारी का दूसरा दिन भी जारी है। ईडी की टीम गुरुवार को शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के निवास पर छापेमारी कर रही है।
अन्य ठिकानों पर छापेमारी पूर्ण हो गई है। ईडी के पास शराब घोटाले के मामले में बड़े संकेत मिले हैं क्योंकि विपक्षी दल के नेताओं और आईपीएस अधिकारियों के करीबी कारोबारियों के साक्ष्य मिले हैं।
ईडी ने बुधवार को झारखंड के रांची, हजारीबाग, जामताड़ा, हजारीबाग, गोड्डा, देवघर, दुमका, और गिरिडीह जिलों में छापेमारी की शुरुआत की थी।
ईडी की छापेमारी
इस कार्रवाई के दौरान बैंक खातों, हार्ड डिस्क, डिजिटल आधार और बड़े निवेशों की जानकारी जुटाई गई है। बंगाल के 24 परगना और कोलकाता के अलीपुर में भी ईडी ने छापेमारी की थी, जिसमें विनय सिंह के घर से करोड़ों की जेवरात बरामद की गई। वित्त मंत्री के निवास से 30 लाख नकद बरामद किए गए थे।