रांचीः शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी ईडी कार्यालय पहुंचे है. अपने साथ 3 थैले में दस्तावेज लेकर पहुंचे. छापेमारी के बाद ईडी ने योगेंद्र तिवारी को समन भेजा था. झारखंड शराब घोटाला मामले में इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) ने 23 अगस्त को योगेंद्र तिवारी के घर और कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. शराब घोटाला मामले में ईडी ने झारखंड के 5 शहरों में 32 ठिकानों पर छापेमारी की थी.
छापेमारी दो दिनों तक चली थी
योगेंद्र तिवारी के सहयोगियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई थी. इसमें रांची के एक वाहन एजेंसी के संचालक विनय सिंह, जमीन कारोबारी अभिषेक झा और कांग्रेस नेता मुन्नम संजय के घरों पर भी छापा मारा गया था. छापेमारी दो दिनों तक चली थी. इस कार्रवाई के दौरान बैंक खातों, हार्ड डिस्क, डिजिटल आधार और बड़े निवेशों की जानकारी जुटाई गई.
राज्य के वित्त मंत्री के निवास पर ईडी ने की थी छापेमारी
शराब घोटाला मामले पर ईडी ने राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के बरियातू स्थित निजी आवास पर भी रेड की थी. जानकारी के अनुसार शराब कारोबार में मंत्री के पुत्र का इन्वेस्टमें होने की बात सामने आ रही थी.