विरासत की हिफाजत के लिए नीतीश कुमार के साथ आएं अल्पसंख्यक – जमा खान

गया : बिहार के गया में बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान शनिवार को पहुंचे। मंत्री ने गया के इमामगंज में एक कार्यक्रम में शिरकत किया। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने वन नेशन वन इलेक्शन को मोदी सरकार का जुमला करार दिया। यह भी कहा कि हमलोग हर तरह से तैयार हैं। इंडिया गठबंधन की मजबूती की बात कही और यह भी कहा कि दिल्ली में महा गठबंधन का झंडा लहरेगा।

विरासत की हिफाजत के लिए नीतीश कुमार के साथ आए आएं

बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान शनिवार को गया में कई स्थानों पर पहुंचे। इमामगंज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अल्पसंख्यकों को संबोधित किया। वहीं, मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वह विरासत की हिफाजत के लिए इतेहाद व भाईचारा के तहत लोगों से अपील करने निकले हैं, कि वे नीतीश कुमार का साथ दें। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास के साथ-साथ इसकी भी फिक्र करते हैं कि कोई उन्माद ना हो। ऐसे में हम सभी उनके साथ आएं। बिहार की सरकार सरकार विकास कार्यों के साथ-साथ भाईचारा भी बनाए रखती है। इसी का पैगाम देने आज से निकले हैं।

वे जुमलेबाज हैं

मंत्री मोहम्मद जमा खान ने कहा कि ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ जुमलेबाजी है। भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इसमें सभी देश के साथ जुमलेबाजी करने वाले लोग हैं। हमारी हर तरह से तैयारी है।

इंडिया भारी पड़ेगा, बिहार में सभी 40 सीटें जीतेंगे, दिल्ली में महागठबंधन का झंडा लहरेगा

मंत्री ने कहा कि इंडिया गठबंधन पूरी तरह से मजबूत है। इस बार इंडिया गठबंधन भारी पड़ेगा और बिहार में लोकसभा की सभी 40 सीटें जीतेंगे। झूठ छलावा करने वालों को जनता पहचान चुकी है। इस बार दिल्ली के अंदर महागठबंधन का झंडा लहरेगा। यह भी कहा की इंडिया गठबंधन की एकता देख भाजपा बौखलाई हुई है। वहीं, अल्पसंख्यक विभागों के रोजगार के बारे में बताया कि बिहार के हर जिलों में मुसलमानों के लिए 52 करोड़ की लागत से आवासीय विद्यालय बनाए जा रहे हैं, जहां नि:शुल्क पढ़ाई कराई जाएगी।

गया के इमामगंज पहुंचे थे मंत्री

बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान शनिवार को गया जिले के इमामगंज पहुंचे थे। यहां उनका स्वागत किया गया। बबन खान के नेतृत्व में मंत्री का भव्य स्वागत हुआ। मौके पर बबन खान, मुस्तफा खान, वालीउल्लाह खान, वारिस खान, नसीम अंसारी और शारिक अहमद आदि शामिल थे।

आशीष कुमार की रिपोर्ट

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img