लखीसराय : लखीसराय से एक बड़ी खबर आ रही है जहां बेखौफ अपराधियों ने हिंदी दैनिक अखबार अवधेश कुमार पर फायरिंग कर दी। घटना में अवधेश कुमार बाल-बाल बच गए। सूचना मिलते ही एसपी पंकज कुमार मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर रहे हैं। बताया जा रहा है रोज की तरह अवधेश कुमार समाचार संकलन के लिए घर से निकले थे।
इस दौरान इस दौरान रास्ते में घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें अवधेश बाल-बाल बच गए। घटना हलसी थाना क्षेत्र के प्रेमडीहा गांव के समीप की है। एसपी ने एक राउंड फायरिंग की पुष्टि की है। घटना का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फिलहाल पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मनोज कुमार की रिपोर्ट