आरा : आरा जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के मनभावन होटल के समीप मंगलवार की देर रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में चाचा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि भतीजा ने इलाज के दौरान सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा।
जानकारी के अनुसार मृतकों में पटना जिला के बिहटा थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी सुनील प्रसाद का 19 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार एवं दूसरा उसी गांव के निवासी ददन प्रसाद का 19 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार है। दोनों रिश्ते में चाचा-भजीता लगते है एवं मृतक राहुल कुमार इंटर व मृतक संजीत कुमार स्नातक का छात्र था।
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट


