लखीसराय : लखीसराय नगर परिषद क्षेत्र के भोला टोला स्थित वार्ड संख्या दो के प्राथमिक विद्यालय में अनुवार्षिक मूल्यांकन कार्यक्रम के तहत विषय-सह-शैक्षणिक मूल्यांकन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालयके प्रधानाध्यापक रामानंद चौधरी एवं सहायक शिक्षिका गीता कुमारी द्वारा अवलोकन आधारित मूल्यांकन का संचालन किया गया। सभी बच्चे अपने-अपने गतिविधियों का प्रदर्शन उत्साह पूर्वक किया। बता दें कि कार्यक्रम में नगर उप सभापति शिवशंकर राम ने गतिविधियों का अवलोकन कर सभी बच्चों की कार्य की सराहना की एवं उत्साह वर्धन करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
मनोज कुमार की रिपोर्ट