लिफ्ट से गिर कर मौत मामले में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

रांची:चुटिया थाना क्षेत्र के चौबे बगान अनंतपुर के समृद्धि इनक्लेव में बीते 27 अक्टूबर को लिफ्ट की खराबी की वजह से एक व्यक्ति की मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

इसको लेकर गैर इरादतन हत्या की प्राथमिकी सोसाइटी के पदाधिकारियों पर दर्ज हुआ है। दरअसल अपार्टमेंट के चौथे तल्ले पर फ्लैट संख्या- 401 में रहने वाले ज्ञान बल्लभ सहाय के द्वारा थाने में सोसाइटी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।उन्होंने कहा है कि लिफ्ट पिछले करीब डेढ़ साल से खराब है।

कई बार शिकायत करने पर भी सोसाइटी के सेक्रेटरी द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया । कई बार दुघर्टना होते होते बची भी है।

लेकिन सोसाइटी के सेक्रेटरी उल्टे गुस्सा कर बहस बाजी करते है।उन्होंने कहा है कि बीते शुक्रवार को उनके पिता के श्राद्ध कर्म के दौरान उड़ीसा से आए उनके मामा शैलेश कुमार श्रीवास्तव की मौत लिफ्ट से गिरकर हो गई है। पुलिस ने इस आवेदन के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुटी है।

उन्होंने बताया कि उनके मामा शैलेश कुमार श्रीवास्तव डीपीएस स्कूल उड़ीसा में शिक्षक थे। यह दुघटना अपार्टमेंट के सोसाइटी के चुने लोगों के कारण हुआ है।

उन्होंने पुलिस से दोषियों के खिलाफ त्वरित और कड़ी कारवाई का आग्रह किया है।उन्होंने बताया कि लिफ्ट की खराबी की वजह से लिफ्ट की बिजली कटवा दी गई थी और वहां गार्ड को बैठा दिया था ताकि कोई लिफ्ट का इस्तेमाल न करे। लेकिन कुछ लोगों ने कब लिफ्ट चालू करवा दिया पता नहीं चला और हादसे में उन्होंने अपने मामा को भी खो दिया।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img