खड़गे और नीतीश की बातचीत पर प्रशांत ने ली चुटकी, कहा- जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे विरोधाभास और अधिक दिखेंगे

मधुबनी : जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फोन पर बातचीत वाली बात को लेकर चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन और कांग्रेस को चुनाव में व्यस्त बताकर ‘इंडिया’ गठबंधन के भविष्य पर नीतीश कुमार ने जो सवाल उठाया था। उस पर प्रशांत ने कहा कि आप बिना किसी नैरेटिव के, बिना किसी विचारधारा के, बिना किसी कार्यक्रम के आप अलग-अलग दलों के नेताओं को एक साथ बैठा देंगे। नेता या दल एक साथ चाय पी सकते हैं, नाश्ता कर सकते हैं, इसके बाद प्रेसवार्ता भी कर सकते हैं, लेकिन उससे जमीन पर कोई असर नहीं हो सकता है।

पिछले दो सालों से मैं बता रहा कि नेताओं के साथ बैठ जाने से गठबंधन की ताकत नहीं बनती है। अगर आपके पास नैरेटिव नहीं है और जमीन पर जनता से जुड़ने के लिए मुद्दे नहीं हैं तो आपको राजनीतिक सफलता नहीं मिल सकती है। I.N.D.I.A जो गठबंधन बना है उसमें पिछले चार महीने से इनकी उपलब्धि क्या है? पिछले चार महीनों में ये दल तीन बार मिले हैं और अपना नाम UPA से बदल कर इंडिया कर दिया है। इसके बाद इन गठबंधनों ने न कोई अपना कार्यक्रम घोषित किया न ही कोई जमीन पर कार्यक्रम किया, न कोई नेता का ऐलान किया, न कोई कमेटी बनाई, न कोई जनमानस के मुद्दे पर आंदोलन शुरू किया, तो अभी तो स्थिति यही है। आगे कुछ इस पर करेंगे तो तीखा टिप्पणी की जाएगी।

‘I.N.D.I.A गठबंधन ने कोई अपना मिनिमम कॉमन प्रोग्राम शुरू नहीं किया है’

मधुबनी के जयनगर में पत्रकारों से बातचीत में प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि इंडिया में जो आपस में खींचतान दिख रही है वो तो होना ही होना है। अलग-अलग जो ईंट होती है, उसे जोड़ने के लिए सीमेंट चाहिए होता है, नहीं तो अगर ईंट के ऊपर ईंट रखीं जाए तो भर भराकर गिर जाया करती है। नेता भी ठीक वैसे ही सीमेंट के जैसा काम करता है जो इनको जोड़कर रखता है। इंडिया गठबंधन ने कोई अपना मिनिमम कॉमन प्रोग्राम शुरू नहीं किया है जिसे जनता समझ पाए। यही वजह है कि आप जो देख रहे हैं जो नीतीश कुमार दो दिन पहले कह रहे थे कि कांग्रेस सीरियस नहीं है। अखिलेश यादव ने इससे पहले मध्य प्रदेश की घटनाओं पर अपनी राय रखी थी। चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आएगा आपको ये विरोधाभास आपको और अधिक देखने को मिलेगा।

एसके राजीव की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

spot_img

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img