Breaking – Cricketer commits suicide : क्रिकेटर अभय कुमार ने की आत्महत्या

Report : Chuma Kumar
Bokaro : Cricketer commits suicide :हरला थाना क्षेत्र के क्रिकेटर 22 वर्षीय अभय कुमार ने सेक्टर 9/A

आवास संख्या 447 में घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।

मृतक जिले के गोमिया प्रखंड महुआटांड़ थाना का रहने वाला है जो बोकारो के सेक्टर नौ में रहकर क्रिकेट के

प्रैक्टिस के साथ पढ़ाई मे लगा हुआ था इसी कड़ी में उसने सोमवार को चास एसडीओ के साथ भी

अभ्यास मैच खेला अभ्यास मैच खेलने के बाद वह अपने कमरे में आया।

Cricketer commits suicide
Cricketer commits suicide
Cricketer commits suicide 

आवास संख्या 447 में घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।

सोनू ने बताया कि हम लोग साथ में खाना बनाते थे पूछने के लिए दरवाजा खटखटाया तो कोई आवाज नहीं

आई काफी देर बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो उसे तोड़ दिया गया देखा गया कि वह फंदे से लटका हुआ

है सोनू ने यह भी बताया कि वह लड़कियों से बहुत देर रात तक बातें किया करते थे इसकी सूचना पुलिस

के साथ-साथ उनके पिता शशि भूषण नाग को दी गई उन्होंने कहा कि मेरा बेटा पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट में

भी बहुत अच्छा प्रदर्शन करता रहा क्यों आत्महत्या कर लिया इसकी कुछ पता नहीं कोई परिवार

विवाद नही है हरला पुलिस शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल करने में डटी हुई है।

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

 

Share with family and friends: