पटना : बिहार में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा के सरकारी आवास पर बीजेपी नेताओं की अहम बैठक चल रही है। बिहार बीजेपी के सभी बड़े नेता वहां मौजूद हैं। इस बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता व गया से विधायक प्रेम कुमार ने बड़ी बात कही दी है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आदेश का बिहार बीजेपी पालन करेगी। अगर बिहार के सीएम व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार साथ आते हैं तो हम उनका स्वागत करेंगे। बता दें कि बिहार में सियासी हलचल तेज है।
एसके राजीव की रिपोर्ट