अब बालासाहेब ठाकरे को भारत रत्न देने की उठी मांग, राज ठाकरे की मोदी सरकार से डिमांड

बालासाहेब ठाकरे को भारत रत्न देने की उठी मांग

Desk. लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हित साधने के लिए मोदी सरकार ने पिछले 15 दिनों में बड़ा फैसला लिया है। मोदी सरकार ने इन 15 दिनों में चार राजनेताओं और एक वैज्ञानिक को भारत रत्न देने का ऐलान किया है। वहीं अब महाराष्ट्र की सियासत में बड़ा प्रभाव रखने वाले नामों में शामिल बालासाहेब ठाकरे को भी भारत रत्न दिए जाने की मांग उठी है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने यह मांग मोदी सरकार से की है।

बता दें कि आज ही मोदी सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव और चौधरी चरण सिंह एवं वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न (मरणोपरांत) देने का ऐलान किया है। वहीं कुछ दिनों पहले मोदी सरकार ने बीजेपी के सूत्रधार लालकृष्ण आडवाणी को भी भारत रत्न देने का ऐलान किया था। उससे कुछ दिन पहले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भी मरणोपरांत भारत रत्न देने की घोषणा की गयी है।

वहीं अब राज ठाकरे ने बालासाहेब ठाकरे को भारत रत्न दिए जाने की मांग उठाकर नयी सियासी जंग छेड़ दी है। हालांकि शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने भी बालासाहेब को भारत रत्न देने की मांग की है। ऐसे में मोदी सरकार आने वाले दिनों में क्या फैसला लेती है, यह देखने वाला होगा।

Share with family and friends: