गुमला में दहेज को लेकर गर्भवती को ससुरालवालों ने खिलाया जहर, मौत

गुमला. थाना अंतर्गत कतरी निवासी एक गर्भवती महिला को जहर खिलाने का मामला सामने आया है। इससे उसकी मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि 18 वर्षीय तरन्नुम परवीन को ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर खटमल मारने वाला कीटनाशक खिला दिया। इसके बाद सदर अस्पताल में इलाज के उपरांत रिम्स ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी देते हुए मृतक महिला की मां ने बताया कि लगभग 6 माह पूर्व मेरी बेटी की शादी कतरी निवासी तबरेज खान के साथ हुई थी। तब से वह हमेशा मेरी बेटी को मारपीट व प्रताड़ित करता था। इसके अलावा 50 हजार, एक अपाची बाइक व अन्य सामान की मांग करता था। लगभग दो माह पूर्व वह मेरी बेटी को छोड़कर मद्रास काम करने चला गया। मेरी बेटी द्वारा वापस बुलाने पर वह नहीं आने की बात करता और फोन पर ही गाली-गलौज और लड़ाई झगड़ा करने लगता। साथ ही कहता जाकर थाना में केस करो पुलिस लेने आएगी तो ही जाऊंगा।

पूर्व में ही तरन्नुम अपनी मां को लेकर ससुराल वालों के विरुद्ध महिला थाना गुमला में प्रताड़ना व दहेज की मांग को लेकर आवेदन दिया था। लेकिन वहां से कोई कार्रवाई नहीं हुई और कार्रवाई के नाम पर पैसे की मांग की गई थी। मृतक महिला के पिता शमसेर अंसारी ने बताया कि तबरेज पूर्व में भी एक महिला को शादी के बाद छोड़ चुका है। इधर महिला चार माह की गर्भवती थी।

परिजन गुरुवार की रात रिम्स ले जाने के लिए एंबुलेंस में बैठे। इसके बाद महिला की मौत हो गई। महिला को सदर अस्पताल उसकी सास लेकर आई थी। इलाज के क्रम में ही उसकी सास अस्पताल से फरार हो गई। इधर महिला के पति को घटना की जानकारी दी गई। मौत की जानकारी देने के लिए परिजन कई बार उसे फोन किया, लेकिन उसने फोन रिसीव नहीं किया। फिलहाल महिला के शव को शव गृह में रखा गया है।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img