देश भर में आज सीएए यानी नागिकता संशोधन अधिनियम लागू हो गया है. गृह मंत्रालय ने एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद पं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है. वहीं कांग्रेस ने भी सरकार के इस फैसले को चुनावी एजेंडा बताया है.
देश में सीएए लागू होने को लेकर ममता बनर्जी ने कहा कि पहले मुझे नियम देखने दीजिए. अगर लोगों के लिए यह नियम उनके अधिकारों का हनन करेगा तो हम लड़ेंगे.उन्होंने यह भी कहा कि यह चुनाव के लिए बीजेपी का प्रचार है और कुछ नहीं. नर्जी