औरंगाबाद : एनडीए गठबंधन में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के आने के बाद से इस बात की आशंका बनी हुई है कि काराकाट लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद महाबली सिंह का टिकट कटने वाला है। जिसकी चर्चा आज चौक-चौराहों पर चल रही है। इस चर्चा को लेकर जब काराकाट सांसद महाबली सिंह से इस बारे में बात किया गया तो वह अपने पिछले पांच साल में काराकाट में हुए विकास कार्यों को गिनती करने लगे।
उपेंद्र पर भड़क गए महाबली –
आज औरंगाबाद के जिला अतिथि गृह में आए काराकाट के सांसद महाबली सिंह से जब पूछा गया कि आपकी पांच साल में क्या उपलब्धि है। इस पर उन्होंने कहा कि हमारी पांच साल में क्या उपलब्धि है सिर्फ काराकट की जनता ही नहीं देश की जनता जानती है। जब उनसे यह पूछा गया की चिराग पासवान एनडीए से नाराज चल रहे हैं। इस पर उन्होंने बताया की चिराग पासवान नाराज नहीं है, वह तो मोदी का हनुमान हैं। सीट बंटवारे को लेकर थोड़ा उलझन चल रहा सब एक दो दिन ठीक हो जाएगा।
दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट