Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

खेतों में नहीं पहुंची बिजली, साल भर से बिल भर रहे हैं किसान

लखीसराय : लखीसराय जिले के खेतों में बिजली पहुंची नहीं और साल भर से किसान बिल का भुगतान कर रहे हैं। कई पोल पर केबल भले ही न लगे हों, लेकिन मीटर लगा हुआ है। किसानों को बिल भेजा जा रहा है। संबंधित कार्य एजेंसी व अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है।

खराब मौनसून न पहले से ही किसानें की परेशानी बढ़ा रखी है। रही सही कसर बिजली विभाग निकाल रहा है। हद तो यह कि रामगढ़ चौक प्रखंड के ट्रूरडीह गांव के किसान केदारनाथ यादव, प्रभात कुमार, नीरज कुमार, मनोज यादव और दशरथ कुमार पंडित ने बताया कि तीन साल पहले ही खेती के लिए कनेक्शन लिए हैं। लेकिन अब तक खेतों तक बिजली नहीं पहुंचाया गया है, बावजूद इसके बिल हर माह आ रहा है।

चांद किशोर की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...