आज जदयू ज्वाइन करेंगी Lovely Anand, चुनाव में…

पटना : बड़ी खबर बिहार की राजनीतिक गलियारे से है जहां पूर्व सांसद और बिहार के कद्दावर नेता आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद (Lovely Anand) सोमवार को एक राजनीतिक दल से जुड़ने जा रही हैं। लवली आनंद सोमवार को जदयू की सदस्यता ग्रहण करेंगी। जानकारी मिल रही है कि जदयू के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह लवली आनंद को पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे। लवली आनंद के जदयू में शामिल होने की खबर के बाद राजनीतिक जगत में खलबली मच गई है वहीं जदयू कार्यालय में लवली आनंद के सदस्यता लेने की तैयारी शुरू हो गई है।

आज जदयू ज्वाइन करेंगी Lovely Anand –

खबर है कि लवली आनंद (LOvely Anand) को जदयू शिवहर सीट से उम्मीदवार बनाएगी। विदित हो कि आनंद मोहन और लवली आनंद के राजद से विधायक पुत्र चेतन आनंद एनडीए सरकार के फ्लोर टेस्ट के दिन राजद खेमा से निकल कर एनडीए खेमा में आकर बैठ गए थे जिसके बाद से ही कयास लगाया जा रहा था कि लवली आनंद जदयू ज्वाइन करेंगी। आपको बताते चलें कि चेतन आनंद राजद से विधायक थे और राजद राज्यसभा सांसद मनोज झा के द्वारा ठाकुरों पर दिए गए बयान के बाद लगातार दोनों के बीच तल्खी चल रही थी।

राबड़ी का आनंद मोहन पर हमला, कहा- सब पार्टी में है परिवारवाद

CM Nitish से मिली आनंद मोहन की पत्नी , INDI गठबंधन में नाराजगी पर Congress नेता की प्रतिक्रिया

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img