Desk. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के खिलाफ आज दिल्ली में इंडिया गठबंधन ने महारैली की। इस दौरान इंडिया गठबंधन ने पांच सूत्री मांग रखी, जिसमें हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल की तुरंत रिहाई की मांग भी शामिल है। इंडिया गठबंधन का कहना है कि चुनाव आयोग को चुनाव में हेराफेरी करने के उद्देश्य से विपक्षी दलों के खिलाफ जांच एजेंसियों के दुरुपयोग को रोकना चाहिए।
जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन गिरफ्तार
बता दें कि जमीन घोटाला मामले में ईडी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से 30 जनवरी को लंबी पूछताछ के बाद उन्हें रात में गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद ईडी इस मामले में हेमंत सोरेन को रिमांड पर लेकर भी उनसे पूछताछ की थी। फिलहाल हेमंत सोरेन न्यायिक हिरासत में जेल में हैं।
शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार
वहीं शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को रात में पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद 22 मार्च को ईडी ने उन्हें दिल्ली के रउज एवेन्यू कोर्ट की विशेष पीएमएलए अदालत में पेश किया था। यहां ईडी ने सीएम केजरीवाल से पूछताछ के लिए कोर्ट से 10 दिनों की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने छह दिनों की ही रिमांड दी थी।
लोकसभा चुनाव की तारीखें
बता दें कि लोकसभा चुनाव की वोटिंग सात चरणों में होंगी। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल, दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल, तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई, चौथे चरण की वोटिंग 13 मई, पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई, छठे चरण की वोटिंग 25 मई और सातवे चरण या अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। इस चुनाव की काउंटिंग 4 जून को होगी।
Highlights