तेजस्वी का नीतीश पर निशाना, कहा- शीर्ष नौकरशाहों के सामने मुख्यमंत्री बेबस

पटना : लोकसभा चुनाव अपने चरम मुकाम पर धीरे-धीरे पहुंच रहा है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे बिहार में विपक्ष के नेता व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव हो गए हैं। आज तेजस्वी ने एक फिर एक्स पर ट्विट किया है। तेजस्वी ने इस बार पीएम नरेंद्र मोदी को नहीं सीएम नीतीश कुमार पर हमाल बोला है।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट कर शिक्षा विभाग और सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा है। ईद और रामनवमी की छुट्टियों को लेकर कई पत्र जारी होने के बाद तेजस्वी ने निशाना साधा है। एक्स पर तेजस्वी ने लिखा कि बिहार सरकार में बैठे शीर्ष कर्णधारों के आगे नीतीश कुमार बेबस हो गए हैं। उन्होंने आगे लिखा है कि प्रशासनिक निष्क्रियता, कार्य के प्रति अरुचि, सार्वजनिक संवाद की अनिच्छा, अज्ञात विचित्र वजह तथा अनजाने व अस्पष्ट कारणों से शीर्ष नौकरशाही द्वारा निरंतर सीएम के आदेशों की अवहेलना के कारण विगत चार महीनों से स्कूल टाइमिंग व पर्व/त्यौहार की छुट्टियों में आंशिक बदलाव के एक छोटे से आदेश का भी अनुपालन नहीं हो पा रहा है।

Tejashwi Yadav 1 3 22Scope News

तेजस्वी ने कहा कि कितना शर्मनाक व दुःखद है कि सीएम द्वारा सदन में सर्वदलीय विधायकों को व्यक्तव्य तथा भरोसा देने के बावजूद भी स्कूल टाइमिंग को लेकर उनके अधिकारी उनकी ही सुन नहीं रहे है। सोचिए सीएम की ही अधिकारी नहीं सुन रहे तो आम आदमी और विधायकों की क्या सुनवाई होती होगी।

उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग महीनों से इसी में उलझा है। आप कल्पना करिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, शिक्षा सुधार इत्यादि आदेशों पर क्या कार्यान्वयन होता होगा। ऐसी तमाम बड़ी-बड़ी बाधाओं, प्रशासनिक अड़चनों के बावजूद अपना आपा मार कर हमने प्रतिदिन CM दफ़्तर में बैठ-बैठकर, फॉलोअप ले-लेकर दो महीनों में शिक्षा विभाग में ही दो लाख से अधिक शिक्षकों की नियुक्तियां करवाई क्योंकि वह मेरा वादा और कमिटमेंट था। होली के बाद अब ईद और रामनवमी की छुट्टियों को लेकर सरकार कुछ कह रही है, शिक्षा विभाग कुछ और कह रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह क्या हो गया है। बिहार भगवान भरोसे चल रहा है।

यह भी पढ़े : ‘गांव के विकास के बिना देश का विकास अंसभव, छलावे में नहीं आना है’

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img