जहानाबाद: जहानाबाद पुलिस ने हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान राजकुमार के रूप में बताई जा रही है। मामले में एसडीपीओ राजीव कुमार ने बताया कि ग्रामों ने सूचना दी थी कि एक युवक हथियार लहराते हुए लड़ाई झगड़ा कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी हथियार का भय दिखा कर लोगों के साथ मारपीट करता था। वह शौक़ीन अपराधी है और शादी विवाह के मौके पर हर्ष फायरिंग भी खूब करता था। पुलिस ने उसे हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि अपराधी के खिलाफ परसबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है, साथ ही इसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
जहानाबाद से गौरव सिन्हा की रिपोर्ट
यह भी पढ़ें- RJD उपाध्यक्ष ने कहा, उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है कि…
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
CRIMINAL CRIMINAL
CRIMINAL
Highlights