गोपालगंज में कल होगी वोटिंग, जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार, मतदानकर्मी हुए रवाना

गोपालगंज में कल होगी वोटिंग, जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार, मतदानकर्मी हुए रवाना

गोपालगंज : गोपालगंज में छठे चरण का सुरक्षित लोकसभा का चुनाव 25 मई होना है। चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है। गोपालगंज के थावे स्थित डायट सेंटर में विधानसभा वार ईवीएम का डिस्पैच सेंटर बनाया गया है। जहां से मतदान कर्मियों को ईवीएम सौंप जा रहा है। सभी मतदान कर्मियों को दोपहर दो बजे तक मतदान केंद्रों पर पहुंचने का सलाह दिया गया है। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने में किसी तरह की कोताही नहीं हो। इसके लिए 243 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए है। चार मजिस्ट्रेट के ऊपर एक जोनल अधिकारी तैनात किया गया है।

आपको बता दें कि गोपालगंज में 20 लाख मतदाता कल अपने मतों का प्रयोग करेंगे। जिसको लेकर सभी मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा बिहार-यूपी सीमा सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, पश्चिम व पूर्वी चंपारण सीमा को सील कर सुरक्षा व्यवस्था चौकस किया गया है। दियारे इलाके में नाव से पेट्रोलिंग व घोड्सवार जवानों को तैनात किया गया है। डीएम मकसूद आलम ने कहा कि जिले में 2006 मतदान केंद्र बनाए गए है। जिसको लेकर 243 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए है। चार मजिस्ट्रेट के ऊपर एक जोनल अधिकारी होंगे। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने को लेकर व्यापक तैयारी की गई है। उन्होंने कहा कि सीपीएफ और बिहार पारा मिलिट्री फोर्स की निगरानी में मतदान होगा। डीएम ने लोगों से शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से मतदान करने की अपील की है।

वहीं गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि गोपालगंज में 33 चेक प्वाइंट बनाए गए हैं। इसके अलावा मतदान में बाधा पहुंचाने वाले लोगों की पहचान कर उन्हें लाल कार्ड सौपा गया है। और उन्हें बॉन्ड डाउन कराया गया है। एसपी ने कहा कि घुड़सवारी दल की टीम को भी जिले में बुला लिया गया है। दियारा इलाके में घुड़सवारी की टीम लगातार फ्लैग मार्च करेगी। मतदान के दौरान बाधा पहुंचाने वालों की निगरानी को लेकर सात ड्रोन कैमरे भी लगाए गए हैं।

यह भी पढ़े : वैशाली लोकसभा क्षेत्र में EVM व VVPAT के साथ मतदान कर्मी हुए रवाना

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

सुशील कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Share with family and friends: