पटना : जदयू कोटे से बिहार सरकार के मंत्री जमा खान ने भाजपा नेता संजय पासवान के बयानों का समर्थन किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वजह से ही लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत हुई और नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के कामों और उनके चेहरे पर लोगों को भरोसा है और यही कारण है कि एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया गया है।
मंत्री जमा खान ने कहा कि लोगों ने नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा किया जिसके चलते लोकसभा चुनाव में अच्छा रिजल्ट रहा। दरअसल, भाजपा नेता संजय पासवान ने कल कार्यक्रम के दौरान कहा था कि यदि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं होते तो लोकसभा चुनाव में भाजपा जीरो पर आउट हो जाती। उन्हीं के बयानों का समर्थन करते हुए जमा खान ने यह बड़ी बात कही है।
नीतीश की सरकार में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होता – जमा खान
मंत्री जमा खान का टेंडर घोटाले मामले पर बयान आया है। पीएचडी डिपार्टमेंट में टेंडर रद्द करने पर कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होता। कोई भी गड़बड़ करने वाला हो कार्रवाई होगी। विभागों में समीक्षा की जा रही है। गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि गड़बड़ियों की जांच शुरू हो चुकी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़े : वाल्मीकि नगर स्थित नवनिर्मित वाल्मीकि सभागार एवं अतिथि गृह परिसर का आज सीएम करेंगे लोकार्पण
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope