मंत्री नितिन नवीन ने किया Patna Metro निर्माण कार्य की समीक्षा, दिए निर्देश

पटना: पटना में मेट्रो का निर्माण तेजी से चल रहा है। मेट्रो निर्माण कार्य का मंत्री नितिन नवीन ने मेट्रो निर्माण कार्य की समीक्षा की। इस दौरान नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर और दिल्ली मित्रों के अधिकारी भी मौजूद थे। मंत्री नितिन नवीन ने मेट्रो के कार्य की प्रगति का जायजा लिया और कई निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार मेट्रो के शीघ्र संचालन के लिए दृढ संकल्पित है और इस कार्य में आने वाली किसी भी प्रकार की बाधाओं को जल्दी दूर किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने बताया कि पटना मेट्रो का कार्य 20 प्रतिशत केंद्र एवं बिहार सरकार के द्वारा प्रदत्त राशि के द्वारा की जा रही है। शेष 60 प्रतिशत राशि को JICA से लोन लिया जाएगा। इस दौरान पदाधिकारियों ने बताया कि संपूर्ण कार्य चार चरणों में किया जाएगा जिसमें वर्तमान में पीसी 01, पीसी 02 पर कार्य किया जा रहा है।

मेट्रो कार्य की समीक्षा के बाद मंत्री नितिन नवीन मोइनउल हक स्टेडियम में चल रहे टनल एवं स्टेशन के कार्यों का भी निरीक्षण किया। टनल के अंदर सुरक्षा मानकों और टनल की सुरक्षा के नियमो के बारे में भी जानकारी प्राप्त की और निर्दश दिया कि किसी भी हाल में कार्य की गुणवत्ता और सुरक्षा संबंधी उपायों के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- एक बार फिर दिखी IAS S Siddharth की सादगी, ट्रेन से पहुंचे स्कूल का निरीक्षण करने

https://youtube.com/22scope

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट

Patna Metro Patna Metro Patna Metro

Patna Metro

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img