Ranchi : विधानसभा में विश्वास मत हासिल होने के बाद आज झारखंड सरकार के नए मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है। जेएमएम बेबी देवी और दीपिका पांडे सिंह ने मंत्रीपद की शपथ ली।
इसके साथ ही कांग्रेस कोटे से लोहरदगा विधायक रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता, दीपिका पांडे सिंह औऱ इरफान अंसारी ने मंत्री पद की शपथ ली। वहीं जेएमएम कोटे से चंपई सोरेन, बालूमाथ विधायक बैद्यनाथ राम, हफीजुल हसन, बेबी देवी और मिथिलेश ठाकुर ने भी मंत्रीपद की शपथ ली।
इसके बाद राजद कोटे से सत्यानंद भोक्ता मंत्री बने हैं। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सभी को मंत्री पद की गोपनीयता और पद की शपथ दिलाई।
 























 














