हजारीबाग. एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स जिला बाराबंकी (उत्तर प्रदेश) के द्वारा हजारीबाग के कोरा थाना क्षेत्र में आकर दी गई सूचना के आधार पर जिले से करोड़ों रुपये की 4.80 kg ब्राउन शुगर हजारीबाग पुलिस ने बरामद की है। टीम ने जिला पुलिस को सूचना दी थी कि अगर जल्द एक टीम बनाकर इस पर कार्रवाई की गई तो नशीला पदार्थ के साथ अभियुक्तों को पकड़ा जा सकता है।
हजारीबाग में करोड़ों की ब्राउन शुगर बरामद
हजारीबाग पुलिस कप्तान अरविंद सिंह के निर्देश पर एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में एक टीम बनाकर लक्ष्मी लाइन होटल के समीप निगरानी टीम गुप्त रूप से नजर रखना शुरू कर दी। तभी एक स्विफ्ट कार और दो मोटरसाइकिल से कुछ लोग वहां आए, जिन्हें टीम के द्वारा हिरासत में लिया गया तथा जांच करने पर उन लोगों के पास से 4.80 किलोग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गयी, जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य करोड़ों रुपए में है।
मामले में सभी छह अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वे लोग चतरा पथलगड्ढा से अफीम की खरीदारी कर जंगलों में जाकर इस ब्राउन शुगर बनाते हैं तथा बाहर ले जाकर बेचते हैं। इस संबंध में कुर्रा थाना में केश संख्या 120/24 दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
शशांक शेखर की रिपोर्ट