कोसी नदी में डूबी नाव, बाल-बाल बचे लोग, 4 मोटरसाइकिल लापता

कोसी नदी में डूबी नाव, बाल-बाल बचे लोग, 4 मोटरसाइकिल लापता

सहरसा : बिहार के सहरसा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां महिषी राजनपुर के समीप कोसी नदी में नाव डूब गई। हालांकि नाव पर सवार लोग किसी तरह नजदीकी पीपा पुल का सहारा लेते हुए बच गए। लेकिन नाव डूबने से नाव पर सवार लगभग चार मोटरसाइकिल डूब गया। वैसे गोताखोर द्वारा कुछ मोटरसाइकिल को तलाश कर निकाला जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, राजनपुर घाट से नाव खुलने के बाद तटबंध के अंदर के इलाके में जा रही थी। नाव पर क्षमता से अधिक यात्री और वाहन लदे होने की सूचना भी वहां से निकल कर आ रही है। जिला प्रशासन द्वारा कई नाव का निबंधन है वावजूद कई नाव वगैर निबंधन के अवैध संचालित हो रहा है। बहरहाल, डूबे नाव की तलाश जारी गाड़ी डूबने की सूचना पुष्टि हुई है लेकिन कोई व्यक्ति डूबे हैं या नही इसकी तलाश जारी है। मामले में अंचलाधिलारी महिषी ने बताया कि नाव पर सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। पानी में डूबे हुए मोटरसाइकिल को निकाला गया है और निकाला भी जा रहा है।

यह भी पढ़े : खगड़िया लोकसभा के मतदान केंद्र संख्या-12 व 13 पर मतदान का बहिष्कार

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

राजीव कुमार झा की रिपोर्ट 

कोसी नदी कोसी नदी
Share with family and friends: