पटनाः चुनाव आयोग की ओर से दिलीप कुमार झा पर की गई कार्रवाई के बाद तेजस्वी यादव बेहद सधे अंदाज में नीतीश सरकार पर हमला बोला है.
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा है कि किसके आदेश से एक दागी प्रशासनिक पदाधिकारी को बगैर किसी नोटिफिकेशन के चुनाव में लाया गया. वह सुपरमैन कौन है जिसने यह आदेश जारी किया.
तेजस्वी यादव ने कहा है कि अब यह लड़ाई लालटेन और तीर की नहीं है, बल्कि जनता बनाम सरकार के बीच की हो गई है. जिसके आदेश से एक दागी को लाया गया, अब उनको शर्म तो आ ही रही होगी, वैसे भी वे शर्मीले मुख्यमंत्री है.
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि यह उपचुनाव चोर दरवाजे से सत्ता में आई सरकार के लिए नाक का सवाल बन गया है. यह चुनाव नीतीश कुमार का भविष्य और वर्तमान तय करेगा. जितनी भी कोशिश कर लें जनता की जीत सुनिश्चित है और हम जनता के साथ है.
सराकर पर चुनावी जीत के लिए शराब का बौछार करने का आरोप लगाते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि पूरा महकमा उप चुनाव में जीत के लिए शराब की बौछार कर रहा है, अब तो कई थानेदार भी शराब कारोबारियों और डीलरों को फोन कर शराब बंटवा रहे है. छठपूजा के नाम पर महिलाओं को साड़ी दी जा रही है.
जदयू का पलटवार
तेजस्वी के आरोपों के बीच जदयू प्रवक्ता ने पलटवार करते हुए कहा कि पिता-पुत्र के संयुक्त प्रयास के बाद भी राजनीतिक अग्नि परीक्षा में अपनी हार तय देख कर तेजस्वी अनर्गल बयान दे रहे हैं, बिहार की जनता इन चार सौ बीसों को पहचान चुकी है. इससे कुछ हासिल नहीं होना. यदि कोई प्रमाण हो तो सबूत के साथ सामने आए.
राजद में शामिल होना चाहते थें नित्यानंद राय, तेजस्वी यादव का बड़ा दावा