Realme V60 launch होते ही मचा देगी तहलका, ये खास फीचर्स…

Realme V60

Ranchi : आज के इस तत्काल युग में सभी के जीवन में electronic gadgets का एक महत्वपूर्ण भूमिका है, बिना इसके जिंदगी अधूरी है क्योंकि यह मुश्किल से मुश्किल काम आसान बनाती है और कम समय में निपटा देती है। कहा जाता है कि जेब में पैसे हो या ना हो फोन होना काफी जरूरी है। आज के समय में यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि फोन एक जीने का माध्यम बन चुका है।

अगर आप नया फोन खरीदने की सोच रहे है तो आपको थोड़े दिन और इंतजार कर लेना चाहिए। इस वर्ष कई धाकड़ फोन्स के मॉडल्स बाजार में तहलका मचाने आ रहे हैं जिनमें  VIVO V40, Realme V60, Samsung Galaxy S24 FE, Tecno Spark 20 Pro Plus, और Moto E14 इन list में शामिल है।

Realme V60 : इनमें से सस्ता और अच्छा मोबाइल है Realme V60, तो आइए जानते है इसके बारे में..

Realme V60 की review काफी अच्छी देखने को मिल रही है, pocket friendly के साथ-साथ इसके features और specifications भी काफी इंप्रेसिव है।

Vivo V60 की Display और RAM

इस फोन की display 6.67 inches की HD+ IPS LCD डिस्पले है जो कि 120 Hz Refresh Rate के साथ आती है जिसके कारण फोन यूज करने में बहुत ही स्मूथ लगती है। इस फोन को यूज करने में कोई परेशानी ना हो उसके लिए फोन में आपको  6 GB RAM दिया गया है।

Vivo V60 Camera and Sensor Details

बात अगर Camera की करें तो फोन में 32 मेगापिक्सल (megapixel) का रियर कैमरा दिया गया है जो गजब की फोटो क्लीक करता है। वहीं बैक कैमरे की बात करें तो 8 मेगापिक्सल की सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ट होगा कि जो कि रियलमी यूआई के 15 आधारित प्लेटफॉर्म पर काम करेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000 एमएच की बड़ी बैटरी दी गई है जोकि नॉन रिमूबल है।

 Storage And Chip set

फोन के अगर स्टोरेज की बात करें तो आपको 64 और 128 जीबी का ऑप्सन मिल जाता है। वहीं फोन के  colours की बात करे तो वह दो Star Gold, Turquoise bold colours में आ जाती है। वही फोन में आपको Ufs 2.1 storage और 6 nano meter chip set के साथ आ जाती है। यह फोन MediaTek Dimensity 6300 पर काम करेगी।

Expected Launch Date and Price

Phone के launch date की बात करे तो 8 August, 2024 को लॉन्च होगी। इस जबरदस्त फोन की कीमत करीब 10,999 के आस पास हो सकती है।

 

खुशी की रिपोर्ट—

Share with family and friends: