Wednesday, August 20, 2025

Related Posts

‘हेमंत सरकार की नई योजना केवल वसूली के लिए’, बोले बाबूलाल मरांडी

रांची. प्रदेश में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रदेश की हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का जन कल्याण से कोई लेना देना नहीं है। योजना का दिखावा केवल लूटने के लिए हो रहा है। बचे चंद महीनों में भी बिचौलियों के लिए लूट का रास्ता खोला जा रहा है।

उन्होंने कहा कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के शुभारंभ के पहले दिन ही फॉर्म के नाम पर वसूली का शुभारंभ कर दिया गया है। हेमंत सरकार की चरणबद्ध योजना के तहत अभी फॉर्म के नाम पर, फिर पंजीकरण के नाम पर, फिर सूची में नाम डालने के नाम पर और अंत में खाते में पैसे भेजने के नाम पर वसूली के सारे चरण पूरे किये जाएंगे।

उन्होंने कहा कि झारखंड में बिना पैसों के कोई भी काम नहीं होता है। इसके तो हजारों उदाहरण पहले ही हिम्मतवाली सरकार ने पेश कर दिए हैं, लेकिन फिर से एक बार एक नयी वसूली का उदाहरण एक नई योजना के साथ पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन सारी घटनाओं से यह तो स्पष्ट हो ही जाता है कि हेमंत सरकार में योजनाओं को लाने का उद्देश जनकल्याण नहीं, बल्कि वसूली करने और कराने का है।

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe