Breaking : कोलकाता निर्भया कांड में नपे आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सुपरिंटेंडेंट, गिरफ्तार आरोपी के दीदी का बयान – उसे कड़ी सजा मिले, किया जघन्य जुर्म

डिजीटल डेस्क : Breakingकोलकाता निर्भया कांड में नपे आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सुपरिंटेंडेंट, गिरफ्तार आरोपी के दीदी का बयान – उसे कड़ी सजा मिले, किया जघन्य कृत्य। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बीते शुक्रवार की सुबह द्वितीय वर्ष की मेडिकल छात्रा व जूनियर डॉक्टर के रेप और मर्डर की घटना के बाद जारी हंगामे के बीच रविवार को राज्य सरकार ने कड़ी विभागीय कार्रवाई की है। आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सुपरिंटेंडेंट प्रोफेसर डॉ. संजय वशिष्ठ को पद से हटा दिया गया है और तत्काल नेशनल मेडिकल कॉलेज में प्राध्यापक पद पर ट्रांसफर कर दिया गया है। उनके स्थान पर आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डीन के तौर पर कार्यरत जूनियर महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना के मामले की जांच कर रही समिति की प्रमुख प्रोफेसर डॉ. बुलबुल मुखर्जी को नया सुपरिंटेंडेंट बनाया गया है। राज्य सरकार ने इस मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सभी चिकित्सकीय और गैरचिकित्सकीय स्टाफ की छुट्टियां रदद् कर दी हैं। इस बीच कोलकाता निर्भया कांड मामले में गिरफ्तार अस्पताल के सिविक वालंटियर संजय रॉय की बड़ी बहन मीडिया को बयान दिया है कि संजय का परिवार के लोगों से कोई नाता नहीं है, उसने जघन्य जुर्म किया और प्रशासन व न्यायपालिका उसे कठोरतम सजा दे।

बहन का खुलासा – कोलकाता निर्भया कांड का आरोपी का हावभाव सिविक वालंटियर बनते ही बदल गया था

कोलकाता निर्भया कांड मामले में कोलकाता पुलिस के 14 दिन के रिमांड में भेजे गए आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सिविक वालंटियर संजय रॉय की बड़ी बहन ने मीडिया से खुलासा किया कि उसका (संजय रॉय) का हावभाव सिविक वालंटियर बनने के बाद से ही अचानक से काफी बदल गया था। वह नशा करने लगा था और बेहिसाब शराब का सेवन करने लगा था। उसी कारण परिवारवालों के साथ उसका कोई विशेष नाता नहीं रह गया था। वह कब आता है या जाता है, उसकी भी सुध परिवार में कोई नहीं लेता था। आरोपी के अपराध के बारे में पूछे जाने पर उसकी बड़ी बहन ने कहा कि अत्यंत जघन्य जुर्म किया है जिसके बारे में टिप्पणी करने के लिए न तो शब्द हैं और ना ही कोई बोल या भाषा। उसके पुलिस, प्रशासन और न्यायपालिका जो भी कठोरतम सजा दे क्योंकि उसने लोगों की रूह कंपा देने वाला जुर्म किया है और उसे कोई भी बर्दाश्त नहीं करेगा चाहे सगा ही क्यों ना हो। मोहल्ले के लोगों ने मीडिया को बताया कि आरोपी ने एकाधिक शादियां की थीं और उनमें एक भी पत्नी आरोपी के साथ इस समय नहीं थी। इस बारे में आरोपी की बड़ी बहन ने कुछ भी टिप्पणी करने से इंकार किया और कहा कि परिवार के लोग उसे नहीं देखना चाहते और उसका परिवार से कोई नाता नहीं है।

कोलकाता निर्भया कांड के खिलाफ डॉक्टरों के संगठनों में नाराजगी, अभिषेक बोले – ऐसे मामलों के लिए नया कानून लाएंगे

कोलकाता निर्भया कांड मामले के बाद न केवल घटना वाले आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल बल्कि राज्य के अन्य सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के भी जूनियर डॉक्टर विरोध में उतर गए हैं। फेडरेशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने देश भर के अस्पतालों को एकाधिक चिकित्सा सेवाएं बंद रख कर इस घटना के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने का आह्वान किया है। राष्ट्रीय स्तर पर डॉक्टरों के संगठन ने इसी मांग पर मंगलवार को भी आंदोलन और कार्य बहिष्कार का आह्वान किया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से घटना को लेकर जूनियर डॉक्टरों की नाराजगी जायज ठहराए जाने के बाद तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि ऐसे जघन्य अपराधों के मामले में ऐसा नया कानून का प्राविधान लाने पर गंभीरता से मंथन है ताकि आरोपी को 7 दिनों में सजा दिलाई जा सके।

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img