डिजीटल डेस्क : Breaking – कोलकाता निर्भया कांड में गिरफ्तार आरोपी का डीएनए टेस्ट को भेजा नमूना, मृतका के साथ ड्यूटी पर रहे 7 डॉक्टरों से हुई पूछताछ। कोलकाता निर्भया कांड मामले में पुलिस ने रिमांड पर लिए गए आरोपी सिविक वालंटियर संजय रॉय का नमूना डीएनए टेस्ट के लिए भेज दिया है।
साथ ही लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय में आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गत गुरूवार की रात ड्यूटी पर तैनात रहे 7 डॉक्टरों को भी बुलाकर पूछताछ की है। इनमें से 4 डॉक्टरों ने वारदात से ऐन पहले वाली रात को साथ में डिनर किया था। बाकी तीन डॉक्टर उनके साथ ड्यूटी करने वाले या उनसे मिलने जुलने वाले बताए जा रहे हैं।
मृत मेडिकल छात्रा इन्हीं सातों डॉक्टरों के साथ बीते गुरूवार की रात की शिफ्ट में ड्यूटी पर तैनात थी और चौथी मंजिल के सेमिनार हाल में शुक्रवार तड़के उसके क्षत विक्षत हाल में लाश मिली थी।
जांच जारी – वारदात के दौरान गिरफ्तार आरोपी के साथ कोई और भी था
आरजी कर मेडिकल कॉलेज में मेडिकल छात्रा की ड्यूटी के दौरान रेप और मर्डर के मामले में बढ़ते बवाल और गरमाती सियासत से इतर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कड़े रुख को देखते हुए कोलकाता पुलिस की एसआईटी ने मामले की जांच कई कोण से एक साथ कर रही है।
मृत छात्रा के पोस्टमार्टम रिपोर्ट, पंचनामे में दर्ज ब्योरे और घटना की भयावहता के साथ लाश पर मिले निशानों का कई कोणों से अध्ययन के बाद जांच टीम इस तथ्य पर पहुंची हैं कि वारदात के समय आरोपी अकेले नहीं था।
छात्रा के साथ जो हैवानियत हुई है, जिस कदर की अमानवीय कृत्य के सबूत सामने आए हैं, उससे जांच टीम को पुष्ट हुआ है कि वहां कोई न कोई तो और भी शख्स या कुछ अन्य लोग भी साथ जरूर थे। हालांकि, रिमांड में गिरफ्तार आरोपी संजय रॉय से जारी मैराथन पूछताछ में उसकी ओर से अभी तक इस गहराए शक को तस्दीक करने वाला कोई भी बयान नहीं दिया गया है।
30 सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस, आरोपी के 5 मिलने जुलने वालों से भी हुई पूछताछ
कोलकाता निर्भया कांड के रूप में सुर्खियों मे आए इस मामले की तह तक पहुंचकर असली राज को सामने लाने में जुटी पुलिस को अभी वह सफलता नहीं मिली है, जिसकी उसे तलाश है। इसी क्रम में एसआईटी ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के 30 सीसीटीवी फुटेज जुटाएं हैं और एक टीम को इनके विश्लेषण और अध्ययन में लगाया है।
साथ ही रिमांड में लिए गए सिविक वालंटियर संजय रॉय से अस्पताल में मेलजोल रखने वालों के रूप में चिन्हित हुए 5 लोगों से भी एसआईटी ने सोमवार को पूछताछ की। इसी क्रम में अस्पताल की एक महिला स्टाफ से भी गोपनीय पूछताछ हुई है।

सहायक सुपरिंटेंडेंट भी मंगलवार को पुलिस मुख्यालय हुए तलब
मामले की जांच में जुटी कोलकाता पुलिस की एसआईटी ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सहायक सुपरिंटेंडेंट को पूछताछ के लिए मंगलवार तलब किया है। मृत छात्रा के माता-पिता ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बताया है कि गत शुक्रवार की सुबह अस्पताल से फोन पर उन्हें जानकारी दी गई कि उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है।
उसके बाद जब वे मौके पर पहुंचे तो मामला हत्या का निकला और फिर पोस्टमार्टम के बाद बताया गया कि मौत से पहले उनकी बच्ची के साथ दुष्कर्म भी किया गया था।
इस बीच अभी तक की जांच में मिले तथ्यों के आधार पर एसआईटी ने पोस्टरमार्टम रिपोर्ट व अन्य चिकित्सकीय साक्ष्य का हवाला देकर कहा कि मृतका के शरीर पर कहीं कोई फ्रैक्चर नहीं था लेकिन कई जघन्य गंभीर चोटें जरूर थीं जिसके चलते कई स्थानों से खून बहा था।
कॉलेज स्क्वायर से निकला जुलूस, ममता ने स्वास्थ्य निदेशक समेत कइयों को हटाया
सोमवार को कोलकाता शहर के मध्य स्थित कॉलेज स्क्वायर से बुद्धिजीवियों एवं छात्र-छात्राओं का विरोध जुलूस निकला। यह आरजी कर मेडिकल कॉलेज की छात्रा के मौत की घटना के खिलाफ निकाला गया था। मामले को तूल पकड़ता देख सियासत भी गरमा गई है।
इस बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए डॉ. देबाशीष हलदर को राज्य का नया स्वास्थ्य निदेशक नियुक्त किया है। सीएम ममता बनर्जी ने बताया कि प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों की मांग पर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक और उप प्राचार्य को भी हटा दिया गया है।
साथ ही मामले में लापरवाही बरतने के लिए अस्पताल के चेस्ट रोग विभागाध्यक्ष और प्रभारी सह पुलिस आयुक्त को भी हटा दिया गया है।
Highlights