गलती से IAF के लड़ाकू विमान से पोखरण में रिलीज हुआ एयर स्टोर, जांच के आदेश जारी

IAF

Desk. भारतीय वायु सेना (IAF) के एक लड़ाकू विमान से तकनीकी खराबी के कारण अनजाने में पोखरण फायरिंग रेंज के पास एक एयर स्टोर रिलीज हो गया। IAF ने सोशल मीडिया एक्स पर घटना की पुष्टि की है। साथ ही कहा है कि वहां जनहानि या संपत्ति का कोई नुकसान नहीं हुआ है। वहीं मामले में जांच का आदेश जारी कर दिया गया है।

गलती से IAF के विमान से रिलीज हुआ एयर स्टोर

इसको लेकर भारतीय वायु सेना ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘तकनीकी खराबी के कारण आज पोखरण फायरिंग रेंज क्षेत्र के पास भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के लड़ाकू विमान का एक एयर स्टोर अनजाने में रिलीज हो गया। घटना की जांच के लिए भारतीय वायुसेना द्वारा जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जान-माल को कोई नुकसान नहीं हुआ है।’

अपडेट जारी है…

Share with family and friends: