Ranchi : बदन पर कपड़ा था ना ही उनके पैरों में चप्पल, पिता चंपाई की बेइज्जती के बाद बेटी दुखनी ने कह डाला…

Ranchi : बदन पर कपड़ा था ना ही उनके पैरों में चप्पल, पिता चंपाई की बेइज्जती के बाद बेटी दुखनी ने कह डाला...

Ranchi : पूर्व सीएम चंपाई सोरेन से बढ़ती दूरी की चर्चा झारखंड की राजनीति में जोरों पर है। चंपई सोरेन के एक पोस्ट ने पूरी कहानी बयां कर दी कि कैसे जेएमएम ने उनकी बेइज्जती की थी। इन सबके बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि चंपाई सोरेन कभी भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है।

Ranchi : ट्वीटर (एक्स) पर दुखनी सोरेन का भावुक पोस्ट

इन सबके बीच चंपाई सोरेन की बेटी दुखनी सोरेन ने सोशल मीडिया साइट ट्वीटर (एक्स) पर एक भावुक पोस्ट कर चंपई सोरेन को हीरो बताया है। दुखनी सोरेन ने भावुक पोस्ट करते हुए कहा है कि मेरे पिता ने अपने जीवन के शुरुआत से ही हमेशा राज्य के लोगों के लिए कई आंदोलन किये हैं। इस दौरान उनके बदन पर कपड़ा था ना ही उनके पैरों में चप्पल तक नहीं थे।

ये भी पढ़ें- Breaking : युवा आक्रोश रैली को लेकर प्रशासन ने लालपुर थाने में कराया एफआईआर, बीजेपी के कई बड़े नेताओं के नाम… 

उनका राज्य के लोगों के प्रति असीम प्यार ही था कि उनके जोरदार आंदोलन करने के कारण ही टाटा स्टील और यूआईसीएल जैसी तमाम बड़ी कंपनियों को भी उनके आगे झुकना पड़ा था। उन्हीं के वजह से हजारो लोगों को कंपनियों में परमामेंट नौकरी मिली थी। आगे उन्होंने कहा कि अब झारखंड के उज्जवल भविष्य की नए अध्याय के साथ मजबूत नींव रखी जा रही है।

 

Share with family and friends: