CM Yogi : उत्तर प्रदेश में युद्धस्तर पर बन रहे 900 खेल स्टेडियम, गांवों में बन रहे 57 हजार खेल मैदान

लखनऊ : CM Yogiउत्तर प्रदेश में युद्धस्तर पर बन रहे 900 खेल स्टेडियम। राजनीति और माफियागिरी या दबंगई नहीं, अब उत्तर प्रदेश अपने नए प्रतिमान गढ़ने मे जुटा है। इसका खुलासा सोमवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के आल इंडिया पुलिस रेसलिंग क्लस्टर 2024 के उद्घाटन समारोह के दौरान किया।

बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेलो इंडिया और फिट इंडिया से अनुप्रेरित होकर उत्तर प्रदेश ने अपनी खेल प्रतिभाओं पर पूरा फोकस किया एवं उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मुहैया कराने को पर्याप्त बुनियादी सुविधाएं तेजी से तैयार करवाई जा रही हैं।

उत्तर प्रदेश ने बनाई है अपनी अलग खेल नीति

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश खेलकूद की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए 57 हजार ग्राम पंचायतों में खेल का मैदान, 825 विकास खंडों में मिनी स्टेडियम और 75 जनपदों में स्टेडियम निर्माण का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है।

यूपी में खेल और खेल से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में व्यापक कार्ययोजना को आगे बढ़ाया है। हमने एक खेल नीति भी बनाई है।

अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों की सीधी भर्ती की व्यवस्था से उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस बल का हिस्सा बनाने की कार्यवाही की जा रही है। अब तक 500 से अधिक खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश पुलिस बल में भर्ती किया जा चुका है।

सीएम योगी बोले- बड़ी जीत का मार्ग प्रशस्त करता है पराजय

इसी क्रम में सीएम योगी ने आगे गूढ़ अंदाज में कहा कि -‘खेल अपने कार्य के प्रति समर्पण के भाव के साथ तो जोड़ता ही है, साथ ही साथ जीवन में उतार-चढ़ाव के हर एक मोड़ पर जीतने की भी प्रेरणा देता है।

अति प्रफुल्लित होकर अन्य के जीवन में बाधा पैदा करने की जो कुत्सित चेष्टाएं होती है,  उसे रोकने का सामर्थ्य भी देता है। अगर किसी कारणों से सफलता नहीं प्राप्त हुई तो हर खिलाड़ी के अंदर शालीनता से उसे स्वीकार करने का भी सामर्थ्य भी पैदा करता है और जीवन इसी से चलता है।बहुत बार पराजय भी बड़ी जीत का मार्ग प्रशस्त करता है’।

बलों के नाम अलग लेकिन लक्ष्य एक – भारत की सुरक्षा

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कि पुलिस और सुरक्षा बलों नाम भले ही अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन सबका कार्य व मिशन एक ही है और वह है भारत की सुरक्षा। यह हम सभी के लिए सर्वोच्च मायने रखती है।

भारत नपाल सीमा हो या भारत भूटान सीमा, वहां पर इन देशों के साथ भारत के सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक संबंधों पर कोई आंच आए बगैर एसएसबी इन सीमाओं की सुरक्षा के लिए बेहतरीन प्रयास कर रहा है। उत्तर प्रदेश के अंदर साढ़े 500 किमी. की सीमा नेपाल से जुड़ी हुई है। उत्तर प्रदेश पुलिस एसएसबी के साथ ज्वाइंट पेट्रोलिंग में भाग लेती है।

राष्ट्रीय सुरक्षा का उत्तरदायित्व मिलकर हम एक साथ निभाएंगे तो सीमाओं के क्षेत्र में आमजन का विश्वास भी अर्जित करेंगे। सुरक्षा के साथ कहीं पर कोई खरोच भी नहीं आने देंगे, इस विश्वास के साथ बेहतरीन तालमेल के माध्यम से यह कार्यक्रम आगे बढ़ते हैं तो अनेक रचनात्मक गतिविधियों को भी वहां पर उस क्षेत्रवासियों के लिए एसएसबी द्वारा प्रस्तुत किया जाता है।

लखनऊ में सोमवार को एसएसबी के रेसलिंग प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में एसएसबी और यूपी पुलिस के डीजीपी संग सीएम योगी।
लखनऊ में सोमवार को एसएसबी के रेसलिंग प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में एसएसबी और यूपी पुलिस के डीजीपी संग सीएम योगी।

सीएम योगी बोले – पेरिस में दिव्यांग खिलाड़ियों ने मनवाया अपना लोहा

सीएम योगी ने कहा कि पेरिस में पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के जज्बे को पूरा देश और दुनिया देख रही है कि कैसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हमारे दिव्यांग खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा और तेज का लोहा मनवाने का भी काम किया है।

यह दृश्य हमारे लिए इसलिए भी प्रसन्नता का है, क्योंकि यह प्रधानमंत्री की ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत की’ परिकल्पना को भी साकार कर रहा है।

पुलिस बल के उपस्थित जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा रहा हो या विभिन्न प्रदेशों में कानून व्यवस्था, सुरक्षा का बेहतरीन माहौल बनाने का मुद्दा – पुलिस अपने इन उत्तरदायित्वों का निर्वहन पूरी प्रतिबद्धता और ईमानदारी के साथ करने का प्रयास करती है।

इन सभी के बावजूद अन्य ऐसी गतिविधियां जो समाज को जोड़ती हो,  एक दूसरे के मन में विश्वास पैदा करती हो, उन आयोजनों के साथ जुड़ना उतना ही रचनात्मक है और इसीलिए केवल पुलिसिंग ही नहीं, बल्कि हमें अन्य रचनात्मक कार्यों के साथ भी जुड़ना होगा। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार,  सशस्त्र सीमा बल के डीजी दलजीत सिंह चौधरी आदि मौजूद रहे।

Video thumbnail
परिसीमन को लेकर बोले विधायक राजेश कच्छप | Jharkhand | #Shorts | 22Scope
00:35
Video thumbnail
गर्मी से होने वाली चेहरे की समस्या से कैसे बचे सुनिए एक्सपर्ट की राय..
08:01
Video thumbnail
46 साल से उत्कृष्ट व्यवसायिक शिक्षा प्रदान कर रहा IIBM,बेस्ट प्लेसमेंट देना मुख्य उद्देश्य
06:29
Video thumbnail
1932 के बाद झारखंड के कुछ ही जिलों में हुआ लैंड सर्वे, HC ने कहा - एफिडेविट दाखिल कर बताए कि कब…
05:37
Video thumbnail
पहलगाम आतंकी हमले पर बोले विधायक राजेश कच्छप | #Shorts | 22Scope
00:39
Video thumbnail
पहलगाम आतंकी हमले में रॉबर्ट वाड्रा के बयान पर क्या बोले झारखंड कांग्रेस MLA दल के नेता प्रदीप यादव
07:54
Video thumbnail
Jharkhand School Closed : बच्चों को राहत, बदल गया स्कूल का समय, आसमान से बरस रही आग को लेकर फैसला
03:39
Video thumbnail
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हजारीबाग में भी पुलिस हुई अलर्ट, एसपी ने कहा...
04:15
Video thumbnail
अधिकारी बताकर बदमाशों ने वृद्ध महिला से की ठगी, मॉर्निंग वाक के लिए निकली थी महिला | Dhanbad News
02:37
Video thumbnail
सीमा हैदर भारत में रहेगी या वापस जाएगी पाकिस्तान, अधिवक्ता अभय मिश्रा से जानिए
15:29