डिजीटल डेस्क : Breaking – RG Kar के आरोपी के Narco टेस्ट की CBI की अर्जी खारिज। RG Kar मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बीते 9 अगस्त को मेडिकल छात्रा के रेप और मर्डर की घटना में गिरफ्तार आरोपी संजय राय के Narco टेस्ट के लिए CBI की अर्जी को कोलकाता के अलीपुर कोर्ट ने खारिज कर दिया है।
शुक्रवार अपराह्न CBI की अर्जी पर सुनवाई के दौरान अदालत की इजलास में आरोपी संजय राय को भी पेश किया गया लेकिन उसने CBI के Narco टेस्ट की मांग पर कड़ा ऐतराज जताया और Narco टेस्ट कराने से साफ इंकार कर दिया। उसी के मद्देनजर कोर्ट ने अर्जी खारिज करने का फैसला सुनाया।
कड़ी सुरक्षा में अलीपुर कोर्ट लाया गया आरोपी संजय राय
कोलकाता के RG Kar मेडिकल कॉलेज अस्पताल Case में CBI ने रेप और मर्डर की अनसुलझी गुत्थी को सुलझाने के लिए गिरफ्तार आरोपी संजय राय का नार्को टेस्ट कराने के लिए शुक्रवार को कोलकाता के अलीपुर कोर्ट अर्जी दायर की थी। उसी क्रम में पूरे मामले में लोगों की नाराजगी को देखते हुए शुक्रवार दोपहर आरोपी को कड़ी सुरक्षा में अलीपुर कोर्ट लाया गया।
आरोपी और उसके अधिवक्ता ने सुनवाई के दौरान CBI के Narco टेस्ट की मांग का कड़ा विरोध किया। न्यायाधीश ने कहा कि ऐसे किसी भी टेस्ट के लिए आरोपी की सम्मति अनिवार्य है और इस मामले में Narco टेस्ट के लिए आरोपी के राजी न होने चलते CBI की अर्जी अस्वीकार की जा रही है।
बता दें कि CBI नार्कों टेस्ट कराकर मामले पर छाए धुंध को छांटने की तैयारी में थी क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने CBI से हफ्ते भर में नई जांच रिपोर्ट का स्टेटस दाखिल करने का आदेश दिया हुआ है।
CBI ने लिए हैं आरोपी के के दांतों के निशान और लार के नमूने
बता दें कि बीते 9 अगस्त की सुबह RG Kar मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चौथी मंजिल पर स्थित सेमिनार रूम में मेडिकल छात्रा का शव मिला था। उसके तुरंत बाद मामले के तूल पकड़ते ही जैसे-तैसे रेप और मर्डर का केस दर्ज हुआ और एक दिन बाद कोलकाता पुलिस ने अस्पताल में ही तैनात सिविक वालंटियर संजय राय को हिरासत में लिया था।
बाद में कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश पर पूरे मामले की जांच CBI को सौंप दी गई। CBI ने अदालत की अनुमति से आरोपी का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया लेकिन वह उसमें अपनी उस बात पर अड़ा रहा कि रेप और मर्डर की असल घटना से उसका कोई लेनादेना ही नहीं है।
उसके बाद CBI ने बीते गुरुवार आरोपी संजय रॉय के दांतों के निशान और लार के नमूने लिए है, जोकि इस केस में अहम सबूत साबित हो सकते हैं। CBI के मुताबिक, टीम बुधवार रात प्रेसीडेंसी जेल पहुंची, जहां आरजी कर अस्पताल की महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के आरोप में बंद आरोपी संजय रॉय से पूछताछ की। पूछताछ पांच घंटे तक चली।
उसी दौरान सीबीआई की टीम ने आरोपी संजय रॉय के दांतों के निशान और लार के नमूने भी लिए हैं। CBI के अधिकारियों ने आरोपी से एक नरम वस्तु पर कभी हल्के तो कभी तेज से काटने के लिए बोला। इस तरह उसके दांतों के निशान लिए गए।
इन नमूनों को जांच के लिए केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया है। बता दें कि CBI ने कोलकाता कोर्ट में आरोपी संजय से जेल में पूछताछ करने और न्यायिक हिरासत के दौरान दांत के निशान लेने की अनुमति मांगी थी, जिसे अदालत ने बीते बुधवार को मंजूर कर लिया था।