Saturday, October 25, 2025
Loading Live TV...

Latest News

बिक्रम में एक देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार

बिक्रम : पटना जिले के बिक्रम थाना क्षेत्र के महजपुरा गांव में बिक्रम पुलिस ने कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर बिक्रम पुलिस ने पटना पश्चिमी नगर पुलिस अधीक्षक, के निर्देशन में बिक्रम के थानाध्यक्ष द्वारा टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी की गई। छापेमारी के दौरान एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ दिनकर कुमार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान महजपुरा गांव निवासी राकेश कुमार उर्फ बल्लू सिंह के पुत्र दिनकर कुमार उम्र करीब (19 वर्ष) के रूप में हुई है। इस संदर्भ में बिक्रम थाना कांड-516/25, धारा-25 (1-बी)ए/26/35...

झाझा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 भाइयों के अवैध धंधे पर लगा विराम, भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ नगद बरामद

झाझा : झाझा पुलिस प्रशासन को नगर क्षेत्र में बड़ी सफलता मिली है जहां दो भाइयों के द्वारा शराब के साथ नशीला पदार्थ बिक्री के धंधा पर विराम लगाते हुए दोनो भाइयों के घर से विदेशी शराब, स्मेक व ब्राउन शुगर के साथ नगद रुपए बरामद किया। मिली सफलता पर शनिवार को थाना में एसडीपीओ राजेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा करते हुए बताया कि झाझा पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि नगर क्षेत्र के छोटी चांदवारी बस स्टैंड में दो भाई शराब व ब्राउन शुगर की बिक्री करता है।SP के दिशा-निर्देश पर STF टीम गठित कर की...

CM नीतीश का X पर पोस्ट, लिखा- ‘2005 से पहले मुस्लिम समुदाय के लिए कोई काम नहीं होता था’

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने आज यानी 25 अक्टूबर को दो चुनावी जनसभा को संबोधित किया। सीएम नीतीश 21 अक्टूबर से ही चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। कल यानी 24 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार के समस्तीपुर की रैली में भी नीतीश कुमार ने शिरकत की थी। वहीं आज पहली सभा बक्सर के डूमरांव और दूसरी रैली पटना के फुलवारीशरीफ में किया। इसके बाद सीएम नीतीश ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया है।मुस्लिम समुदाय के लोगों को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया -...

Rajmahal Assembly Seat : क्या इस बार जीत की हैट्रिक लगाएंगे ओझा या फिर बनेगा राजा

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

Rajmahal Assembly Seat

Sahibganj : राजमहल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र साहिबगंज जिले के अंतर्गत आता है। वर्तमान में यहां से बीजेपी के अनंत कुमार ओझा विधायक हैं। अनंत कुमार ओझा राजमहल सीट से लगातार तीन बार जीतते आएं हैं। 2019 में हुए चुनाव में इस सीट पर कुल 24 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे जिसमें बीजेपी के अनंत कुमार ओझा ने 88904 वोट लाए थे और आजसू के मोहम्मद ताजुद्दीन को 13 हजार वोटों से हराकर विधानसभा पहुंचे थे। वहीं जेएमएम को 210394 वोट मिले थे और वह तीसरे नंबर पर काबिज था।

Rajmahal Assembly Seat :  2014 विधानसभा चुनाव में जीती थी भाजपा

वहीं अगर बात करें 2014 में हुए विधानसभा चुनाव की तो कुल 13 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे। जिसमें बीजेपी के अनंत कुमार ओझा और जेएमएम के मोहम्मद ताजुद्दीन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी। पर बीजेपी ने बाजी मारते हुए मात्र 1224 वोटों के मामूली अंतर से जीत दर्ज की।

2009 विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत हुई थी

2009 में हुए विधानसभा चुनाव में कुल 12 उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया था जिसमें बीजेपी के अरुण मंडल ने एकतरफा मुकाबले में जीत दर्ज की थी। अरुण मंडल ने जेएमएम के मुहम्मद ताजुद्दीन को 11 हजार से भी ज्यादा वोटों से हराया था। बीजेपी के अरुण मंडल को कुल 51277 वोट मिले वहीं जेएमएम के मुहम्मद ताजुद्दीन को 40874 वोट मिले वहीं इस सीट पर कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही।

2005 विधानसभा चुनाव में अंतिम बार जीती थी कांग्रेस

वहीं अगर बात करें 2005 चुनाव की तो इस सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। कांग्रेस प्रत्याशी थॉमस हांसदा ने 2005 चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाई थी। थॉमस हांसदा को कुल 36472 वोट मिले थे वहीं दूसरे नंबर निर्दलीय प्रत्याशी अरुण मंडल थे जिन्हें 25296 वोट मिले थे।

अनंत ओझा को जीत की हैट्रिक लगाने से रोक पाएंगे एमटी राजा

अगर इस सीट पर ऑवरऑल बात करें तो बीजेपी ने लगातार 2009, 2014, 2019 में जीत दर्ज की थी। वहीं कांग्रेस का आखिरी खाता अंतिम बार 2005 में खुली थी। उसके बाद से ही लगातार इस सीट पर बीजेपी का ही कब्जा रहा है। इस बार को रुझानों को देखें तो इस बार भी बीजेपी का ही पलड़ भारी लग रहा है।

बीजेपी ने इस बार भी जीत की हैट्रिक लगाने के लिए अनंत कुमार ओझा को मैदान में उतारा है तो वहीं इंडिया गठबंधन के तहत यह सीट जेएमएम को मिली है। जेएमएम ने इस सीट से एमटी राजा को मैदान में उतारा है। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि क्या इस बार अनंत ओझा के जीत के हैट्रिक को जेएमएम के एमटी राजा रोक पाएंगे।

 

Related Posts

अवैध पत्थर उत्खनन पर सियासी तूफान: बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री को...

Sahibganj: जिले के बोरियो अंचल में अवैध पत्थर उत्खनन के गंभीर आरोपों को लेकर राज्य की सियासत में हलचल मच गई है। भाजपा प्रदेश...

Sahibganj: गंगा तट पर मृत डॉल्फिन मिलने से हड़कंप, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट...

Sahibganj: जिले के मोकिमपुर पंचायत के शोभापुर गांव में गुरुवार की शाम उस समय हलचल मच गई, जब गंगा नदी के किनारे एक मृत...

Sahibganj Witchcraft Accusation: डायन-बिसाही के आरोप में Tribal Elder को पेड़...

साहिबगंज में डायन-बिसाही के आरोप में पहाड़िया जनजाति के बुजुर्ग को पेड़ से बांधकर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना ने Tribal Area में...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel