Desk. खबर महाराष्ट्र की सियासत से है। विधानसभा चुनाव को लेकर महाराष्ट्र में इंडिया ब्लॉक के महा विकास अघाड़ी (एमवीए) में सीट शेयरिंग पर फैसला हो गया है। बताया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी।
एमवीए में शेयरिंग पर फॉर्मूला तय
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीट शेयरिंग फॉर्मूले को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, “हमने तय किया है कि कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार गुट) और शिवसेना (यूबीटी) 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी और शेष 18 सीटों को समाजवादी पार्टी सहित हमारे गठबंधन के अन्य दलों को देने की बातचीत हुई है। हम महा विकास अघाड़ी गठबंधन में एकजुट होकर चुनाव लड़ रहे हैं और हम सरकार बनाएंगे।”
वहीं शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने कहा कि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन आगामी चुनावों के लिए सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर सहमत हो गया है। राउत ने कहा कि हम सभी यहां एक साथ हैं। उन्होंने कहा कि आखिरी बैठक शरद पवार के नेतृत्व में हुई।
उन्होंने कहा कि शरद पवार ने हमें मीडिया के सामने जाने और एमवीए के सीट शेयरिंग के फॉर्मूले की घोषणा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सेना, कांग्रेस और एनसीपी प्रत्येक 85 सीटें साझा करने पर सहमत हुई है, जो कुल मिलाकर 270 हैं। उन्होंने कहा, बाकी सीटों पर चर्चा आगे होगी।’ उन्होंने कहा कि एमवीए सभी 288 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही है।
लोकसभा चुनाव में एमवीए का जबरदस्त प्रदर्शन
बता दें कि, लोकसभा चुनाव में एमवीए का जबरदस्त प्रदर्शन रहा था। एमवीए ने महायुति गठबंधन पर बढ़त हासिल की थी। एमवीए ने 30 लोकसभा सीटें जीती थीं, जबकि सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन को 17 सीटें मिली थी। कांग्रेस ने जिन 17 सीटों पर चुनाव लड़ा था, उनमें से 13 पर जीत हुई थी। वहीं शिवसेना-यूबीटी ने जिन 21 सीटों पर चुनाव लड़ा था, उनमें से 9 पर जीत हासिल की थी।