नई दिल्ली: करीना कपूर और सैफ अली खान अपने दूसरे बेटे के नाम को लेकर एक बार फिर से ट्रोल के निशाने पर हैं। दरअसल, करीना की किताब ‘प्रेग्नेंसी बाइबिल’ में ये बाते सामने आने का दावा है, कि उन्होंने अपने दूसरे बेटे का नाम जहांगीर लिखा है। इसी कारण एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। अब करीना के सपोर्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर सामने आई हैं। उन्होंने ट्वीट के जरिए सभी ट्रोल करने वालों की क्लास लगाई है। और उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब पढ़ा जा रहा है।
स्वरा ने करीना के सपोर्ट में ट्वीट किया: ” किसी दम्पति ने अपने बच्चों के नाम रखे हैं, और वो दम्पति आप नहीं हैं. पर आपको इसपर राय है कि नाम क्या हैं और क्यूं हैं और आपके दिमाग में ये एक मुद्दा है, जिससे आपकी भावनाएं आहत हैं… तो आप इस दुनिया के सबसे बड़े गधों में एक हैं.” साथ ही स्वरा भास्कर ने इस ट्वीट के साथ #Jehangir #mindyourownbusiness जैसे हैशटैग का भी उपयोग किया है।