सफियासराय पुलिस की बड़ी कामयाबी, अवैध हथियार के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

सफियासराय पुलिस की बड़ी कामयाबी, अवैध हथियार के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

मुंगेर : मुंगेर जिले के सफियासराय थाना की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस को 10 पिस्टल, 20 मैगजीन, एक टेंपू और एक मोबाइल सहित एक तसकर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को देख तीन तस्कर भागने में सफल रहे। गिरफ्तार तस्कर मुफसिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव का रहने वाला है।

सफियासराय थानध्यक्ष अमरेश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति द्वारा अवैध हथियार का बड़ी खेप तस्करी के लिए टेंपू से सिंघिया की और से मुंगेर मिर्जापुर बरदह की तरफ से ले जा रहा है। इसी सूचना पर एसपी सैयद इमरान मसूद के नेतृत्व सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जहां सफियासराय थानाध्यक्ष एवं सशत्र बल को शामिल कर मुंगेर-लखीसराय एनएच-80 फरदा पूर्बी टोला स्थित बमबम होटल पेट्रोल पम्प के पास वाहन चेकिंग अभियान लगाया गया।

वहीं पुलिस वाहन जांच को देख सौ मीटर दूर कुछ व्यक्ति एक टेम्पू से उतरकर भागने लगा। इसी दौरान पुलिस को शक हुआ और उसका पीछा किया जहां एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। वहीं जब पुलिस ने टेंपू की तलाशी ली तो एक बोरे से भारी मात्रा निर्मित हथियार और मैगजीन की बरामदगी की गई। एसपी सैयद इमरान मसूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया की गुप्त सूचना के आधार मुंगेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई जहां भारी मात्रा निर्मित पिस्टल और मैगजीन की बरामदगी की गई। उन्होंने कहा कि इस छापेमारी के दौरान तीन लोग भागने में सफल रहे। एक व्यक्ति महफूज आलम को गिरफ्तार किया गया है जो मिर्जापुर बरदह का रहने वाला है।

यह भी देखें :

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि सिंघिया से तीन अन्य लोगों के साथ हथियार लेकर मिर्जापुर बरदह पहुंचाना था। एसपी ने कहा कि फरार तीनों व्यक्ति का नाम पता चल गया है और जल्द ही इस मामले में तीनों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि गंगा पार दियारा इलाके में इन दिनों अवैध हथियार बन रहा है जिसकी जानकारी पुलिस को मिली है। इसको लेकर एक स्पेशल टीम का गठन कर दिया गया है। जल्द ही दियारा इलाके में पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जाएगा।

यह भी पढ़े : महिला की ईंट से कुचलकर हत्या, जांच में जुटी मुंगेर पुलिस

कुमार मिथुन की रिपोर्ट

Share with family and friends: