मोकामा : मोकामा के लाल राजन कुमार ने राष्ट्रीय स्तर पर लोक सेवा आयोग (UPSC) इंजीनियरिंग की परीक्षा में प्रथम रैंक हासिल कर बिहार का नाम रौशन कर दिया है। प्रखंड की मरांची दक्षिणी पंचायत के ताजपुर गांव निवासी किसान सुदामा सिंह के प्रथम पुत्र राजन कुमार ने सफलता का परचम लहरा कर इतिहास रच दिया है। एक गरीब किसान के इस लाल के कमाल से पूरा मोकामा खुशी में डूब गया है। सुदामा सिंह को बेटे की इस सफलता पर बधाई देने का तांता लगा हुआ है। गांव की मिट्टी के लाल राजन कुमार के घर खुशी का आलम है और मिठाई खिलाने का दौर भी जारी है। सुदामा सिंह भी अपने लाल की सफलता से गदगद हैं।
UPSC
यह भी पढ़े : सांसद शंभू शरण पटेल ने कहा- जमुई से PM मोदी का विशेष लगाव, उपचुनाव में 4-0 से जीतेगी NDA
यह भी देखें :
विकास कुमार की रिपोर्ट
Highlights