Giridih : जिले के बेंगाबद थाना क्षेत्र के बेंगाबाद-मधुपुर नेशनल हाइवे 114 में बिशनपुर के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने एक वृद्ध फागू मंडल को टक्कर मारकर फरार हो गया। ट्रक के टक्कर से मौके पर ही फागू मंडल की मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया।
ये भी पढे़ं- Hazaribagh Murder : घर में घुसकर अपराधियों ने शख्स को मारी गोली, मौके पर मौत…
Giridih : गुस्साये लोगों ने शव के साथ कर दिया सड़क जाम
इस दौरान घटना की सूचना मिलते ही बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और घटना से अवगत होने के साथ ही स्थानीय मुखिया शमीम अंसारी के साथ ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम को हटाया। इस दौरान पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
ये भी पढे़ं- Breaking : हमारे घर के विभीषण के कारण हम चुनाव हारे-बीजेपी नेता गंगा नारायण का बड़ा बयान…
घटना को लेकर बताया जाता है कि बिशनपुर निवासी फागू मंडल अपने पुराने घर से नए घर जा रहा थे। इसी क्रम में मधुपुर से बेंगाबाद की ओर आ रहे अज्ञात ट्रक ने सड़क किनारे चल रहे फागू मंडल को टक्कर मार दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना से परिजनों में भी कोहराम मच गया।
गिरिडीह से नमन नवनीत की रिपोर्ट—
Highlights