Pakur Crime : पाकुड़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लूटपाट की घटना को अंजाम देने और व्यापारी को गोली मारने वाले गिरोह के पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने अपराधियों के पास से भारी मात्रा में हथियार सहित कई सामान भी बरामद किया है।

ये भी पढ़ें- Palamu Murder : रिटायर्ड शिक्षक को टांगी से काटकर उतारा मौत के घाट और…
Pakur Crime : लोडेड देसी कट्टा सहित कई हथियार बरामद
दरअसल बीते दिनों पाकुड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत सीएसपी में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था। इसके साथ ही अपराधियों ने धान व्यापारी को गोली मार दी थी। घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए एसआईटी टीम गठित कर इन घटनाओं में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें- Ranchi Firing : रांची में अपराधियों का तांडव, कंस्ट्रक्शन साइट पर फायरिंग और आगजनी के बाद…
पूरे मामले को लेकर एसपी प्रभात कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार पांच अपराधियों में से कुछ अपराधियों का पहले से आपराधिक इतिहास भी रहा है। गिरफ्तार अपराधियों में से एक दुमका जिला जबकि चार पाकुड़ जिला के रहने वाले बताये जा रहे हैं। इन अपराधियों के पास से एक लोडेड देसी कट्टा, आठ कारतूस, दो मोटरसाइकिल, मोबाइल, हेलमेट भी बरामद किया गया हैं।
Highlights