पटना: लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहेब अंबेडकर पर दिए बयान के बाद से विपक्ष उनके खिलाफ गोलबंद हो गई है। विपक्ष अमित शाह समेत भाजपा पर देश में आरएसएस का अजेंडा लागू करने का आरोप लगा रहे हैं। इसके साथ ही विपक्ष अमित शाह पर बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान करने का भी आरोप लगा रहा है।
गृह मंत्री के विरोध में बुधवार को राजधानी पटना में कांग्रेस और राजद ने विरोध प्रदर्शन भी किया और पुतला फूंका। अब राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने भी अमित शाह पर हमला किया है। लालू यादव ने कहा कि गोलवलकर की आनुवंशिक औलादें हमेशा से ही हमारे आराध्य बाबा साहेब अंबेडकर को नहीं मानती है। Bunch of Thoughts किताब के अनुचर कभी भी संविधान निर्माता डॉ अंबेडकर के विचार को नहीं अपना सकते इसलिए अब वो बाबा साहेब को गाली से संबोधित कर रहे है। संघी भाजपाई नेताओं की शाब्दिक के अलावा शारीरिक भाषा से भी अंबेडकर के प्रति घृणा झलक रही है।
सामाजिक गैर बराबरी, असमानता, विषमता, छूआछूत, भेदभाव, घृणा एवं संविधान-दलितों-वंचितों और उपेक्षितों से नफ़रत तो संघी भाजपाइयों के खून में है। बाबा साहेब अंबेडकर के असल अनुयायी तो भाजपाइयों की तरफ़ देखते भी नहीं और अब महामानव अंबेडकर साहब को अपमानित करने के बाद भी अगर कोई प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष तौर पर भाजपा के साथ है तो इसका मतलब वो गोलवलकर, 𝐑𝐒𝐒 और भाजपाइयों के पूजक एवं कट्टर तलवा-चाट है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar
यह भी पढ़ें- IMD का पूरा हुआ 150 वर्ष, उप मुख्यमंत्री ने कहा ‘और भी जिलों में…’
Bunch of Thoughts Bunch of Thoughts Bunch of Thoughts