Gumla : राज्य के बाल आयोग के सदस्य रूचि कुजूर, विकास दोदराजका और मिनहाजुल हक ने किया निरीक्षण

Gumla : झारखण्ड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, झारखण्ड सरकार के सदस्यगण रूचि कुजूर, विकास दोदराजका और मिनहाजुल हक ने बच्चों के अधिकारों की रक्षा और उनके संरक्षण हेतु गुमला जिला का निरिक्षण, भ्रमण और संबंधित विभाग के साथ बैठक किया।

बालिकाओं से सम्बंधित मामलो में तुरंत ले संज्ञान

आयोग के सदस्यगणों के गुमला जिला में पहुंचते ही सर्वप्रथम परिसद के सभागार में उच्च स्तरीय बैठक किया जिसमे उप विकास आयुक्त दिलेश्वर महतो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आरती कुमारी, जिला शिक्षा अधीक्षक नूर आलम खान, पुलिस उपअधीक्षक सुरेश प्र यादव,श्रम अधीक्षक पुनीत मिंज,स्वास्थ्य बिभाग के डॉ नागभूषण प्रसाद,अमर कुमार जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, अध्यक्ष जिला बाल कल्याण समिति कृपा खेस, सदस्य फूलमानी एक्का, जया कुमारी, नेमानती तिग्गा, धनंजय मिश्रा,जे एस एल पी एस जिला कार्यक्रम पदा.शैलेन्द्र जरीका, जे जे बी सदस्य तगरेन पन्ना तिर्की, सुषमा देवी,जिला बाल संरक्षण इकाई के मनीर भुट्टो, रवि प्रकाश,शम्भू सिंह इत्यादि ने भाग लिया।

Gumla : अधिकारी अपने कार्यों के प्रति रहें सजग, बच्चों के प्रति रहें संवेदनशील

बैठक में बच्चों से सम्बंधित बिभिन्न बिन्दुओ पर चर्चा हुई उपस्थित पदाधिकारी को क्रमवार समीक्षा किया गया, पुलिस उपअधीक्षक ने बच्चों के यौन उत्पीड़न मामलों का व्योरा प्रस्तुत किया, आयोग ने अविलम्ब अविलंब लंबित मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया। कहा की बच्चों के यौन शोषण से संबंधित मामलों में त्वरित संज्ञान लेकर नियमानुसार कार्यवाही करनी है, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी और जिला बाल कल्याण समिति से समन्वय स्थापित कर बालिकाओं का बरामदगी करें।

बच्चे नही रहें किसी भी हाल में वंचित

जे एस एल पी एस से समन्वयन कर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में जरूरतमंद को मदद करें। आयोग ने निर्देश दिया कि निजी विद्यालय के सभी गैर शिक्षण कर्मियों का चरित्र सत्यपित किया जाय। जिला में पोक्सो क़ानून का प्रचार प्रसार किया जाय, प्रखंड विकास पदाधिकारी आंगनबाड़ी केंद्र, सेविका सहायिका, सहिया दीदी को सरकार के योजनाओ का प्रशिक्षण दिया जाय। बैठक के बाद आयोग के सदस्य ने बैठक के तुरंत बाद सदर अस्पताल का निरिक्षण किया विशेष कर चिल्ड्रेन वार्ड का और समस्याओ का तुरंत निष्पादन हेतु सिविल सर्जन को निर्देशित किया।

गुमला से सुंदरम केसरी की रिपोर्ट—

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img