डिजिटल डेस्क : भारत की बादशाहत खत्म, आस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद जीती बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी। सिडनी में रविवार को संपन्न हुए टेस्ट में मिली हार के साथ टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की बादशाहत खत्म हो गई। टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दौड़ से भी बाहर हो गई है।
ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच चुका है और दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है। डब्ल्यूटीसी का खिताबी मुकाबला जून में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। इससे पहले रविवार को आस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट क्रिकेट सीरीज अपने नाम की।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए आस्ट्रेलिया का लंबा इंतजार हुआ खत्म
रविवार को सिडनी में खेले जा रहे टेस्ट मैच का परिणाम सामने आते ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को जीतने का ऑस्ट्रेलिया का एक लंबा इंतजार खत्म हुआ। अभी आस्ट्रेलिया में चले सीरीज के दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया।
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के खिलाफ एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की। इसी से साथ भारतीय टीम ने ये सीरीज 1-3 से गंवा थी। टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की थी लेकिन इसके बाद भारतीय टीम एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी, जिसके चलते उसे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा।
आस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में मिली हार भारत के लिए काफी चुभने वाली…
रविवार को सिडनी में संपन्न हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में मिली हार टीम इंडिया को काफी चुभने वाली है। दरअसल, भारतीय टीम ने 10 साल के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारी है। इससे पहले 2014-15 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को हार मिली थी, तब ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से जीत अपने नाम की थी।
उसके बाद दोनों टीमों के बीच 4 सीरीज खेली गईं और हर बार टीम इंडिया ने बाजी मारी। उसमें 2 बार तो उसने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराया लेकिन इस बार भारतीय टीम ये कारनामा नहीं दोहरा सकी। इसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने एक दशक के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
![भारतीय टीम 10 साल के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारी](https://i0.wp.com/22scope.com/wp-content/uploads/2025/01/%E0%A4%9F%E0%A5%80%E0%A4%AE-%E0%A4%87%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE.jpg?resize=696%2C425&ssl=1)
सिडनी में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में फ्लाफ रही भारतीय बल्लेबाजी, नहीं चले धुरंधर…
सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथों में थी। उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था लेकिन भारतीय बल्लेबाजी एक बार फिर खराब रही। टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 185 रन ही बना सकी। ऋषभ पंत ने इस पारी में सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टीक सका।
दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। मिचेल स्टार्क भी 3 विकेट हासिल करने में कायमाब रहे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी भी कुछ खास नहीं रही। वह 181 रन बनाकर ही ढेर हो गई। प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट लेकर टीम की वापसी करवाई और जसप्रीत बुमराह-नीतीश रेड्डी को भी 2-2 सफलता मिलीं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए इस पारी में ब्यू वेबस्टर ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए, ये इनका डेब्यू मैच भी था। भारतीय गेंदबाजों में पहली पारी में अच्छी गेंदबाजी की। उसके चलते टीम को 4 रन की बढ़त भी हासिल हुई लेकिन भारतीय बल्लेबाज दूसरी पारी में भी फ्लॉप रहे।
इस बार भी सिर्फ ऋषभ पंत का ही बल्ला चला। ऋषभ पंत ने 33 गेंदों पर ताबड़तोड़ 61 रन की पारी खेली, लेकिन उसके बाद भी भारतीय टीम सिर्फ 157 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया के सामने 162 रनों का टारगेट रखा। ऑस्ट्रेलिया का ये लक्ष्य हासिल करने में कौई दिक्कत नहीं हुई और आसानी से जीत हासिल कर ली।