सारण: सारण के छपरा में यातायात पुलिस ने भाजपा के विधायक के कार का चालान काट दिया। भाजपा विधायक के कार का चालान काटने पर अब स्थानीय लोग पुलिस की काफी सराहना कर रहे हैं। दरअसल छपरा के पंकज सिनेमा के पास एक स्विफ्ट कार सड़क पर खड़ी थी। कार की वजह से सड़क पर जाम लग गई थी लेकिन कार नहीं हटाया गया।
जाम की सूचना पर जब ट्रैफिक पुलिस पहुंची तो देखा कि कार गलत जगह पर खड़ी है और इसकी वजह से जाम लगी है। कार पर आगे में एक बोर्ड पर ‘सदस्य, बिहार विधानसभा’ लिखा था और उस पर भाजपा का चुनाव चिह्न कमल छाप भी बना हुआ था। बावजूद इसके ट्रैफिक पुलिस ने कार नो पार्किंग एरिया में खड़ी करने के आरोप में दो हजार पांच सौ रूपये का चालान कर दिया।
कार का चालान करने पर लोगों ने ट्रैफिक पुलिस की सराहन की और कहा कि अक्सर देखा जाता है कि आमलोगों को गलती करने पर सजा दी जाती है लेकिन वीआईपी लोगों को बक्श दिया जाता है लेकिन आज छपरा में पुलिस ने विधायक को भी गलती करने पर नहीं छोड़ा और उनकी गाड़ी का चालान कर दिया।
मामले में ट्रैफिक थानाध्यक्ष ने कहा कि कार पर ‘सदस्य, बिहार विधानसभा’ लिखी थी लेकिन नियम का उल्लंघन करने पर कोई रियायत नहीं दी गई और कार का चालान काटा गया। यह कार शहर के पंकज सिनेमा के पास अवैध तरीके से सड़क पर पार्क की गई थी जिसकी वजह से यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही थी।
यह भी पढ़ें- Prayagraj महाकुंभ को दी थी उड़ाने की धमकी, यूपी पुलिस ने युवक को दबोचा
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
BJP MLA BJP MLA BJP MLA
BJP MLA
Highlights