Aurangabad-अम्बा थाना क्षेत्र के एरकी चेक पोस्ट से पुलिस को एक यात्री बस से 6 किलो गांजा के साथ एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.
बताया जा रहा है कि अरविंद बस पर सवार भूपेंद्र कुमार ठाकुर को 6 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया.
इसकी बाजार में कीमत 5 लाख रुपये बतायी जा रही है. आरोपी भूपेंद्र कुमार ठाकुर पलामू से अफीम लेकर औरंगाबाद जा रहा था.
अंचल निरीक्षक कमलेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी बस में एक अफिम तस्कर सवार है. इस सूचना पर कार्रवाई की गई और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. जिले में लगतार मिल रहे अफीम, गांजा और शराब के कारण प्रशासन पूरी तरह सतर्क है.
रिपोर्ट- दीनानाथ
होटल संचालक निकला नशे का सौदागर, भारी मात्रा में अफीम-डोडा बरामद